CricZebra

Home Blog

Bollywood-Cricket: केएल राहुल-आथिया समेत ये 12 क्रिकेटर-बॉलीवुड एक्ट्रेस कर चुके हैं शादी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने एक दूसरे को हमसफर चुन लिया. मुम्बई के खंडाला में दोनो की शादी हुई. हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लिए हों. इससे पहले भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं.

क्रिकेटर जिन्होने बॉलीवुड एक्ट्रेस से की शादी
केएल राहुल और आथिया शेट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए. आथिया शेट्टी हीरो, मोतीचूर-चकनाचूर और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, पिछले दिनों तक केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी की. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई. दोनों कपल ने ईटली में प्राइवेट वेडिंग की थी. इस वेडिंग में बेहद चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था. फिलहाल, दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक से शादी की. नताशा स्तांकोविक मूलतः सर्बिया की रहने वाली है. दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी. फिलहाल, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है. नताशा स्तांकोविक बिग बॉस के अलावा कई बॉलीवुड फिल्म और छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं.
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर
बॉलीवुड-क्रिकेट के पहले कपल के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और अदाकारा शर्मिला टैगोर का नाम आता है. दोनों ने 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी. इस शादी से कपल के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं.
हरभजन सिंह और गीता बसरा
गीता बसरा और हरभजन सिंह ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. गीता बसरा बॉलीवुड के साथ-साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम हिनाया हीर प्लाहा है.
मनोज प्रभाकर और फरहीन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने 1997 में बॉलीवुड की उस समय की मशहूर अदाकार फरहीन से सीक्रेट मैरिज कर ली थी. मनोज प्रभाकर की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी उनकी 1986 में संध्या के साथ हुई थी. फरहीन का जन्म 1973 में चेन्नई की एक तमिल मुस्लिम फैमिली में हुआ. उनके दो बच्चे राहिल और मानवंश हैं. फरहीन ने 'जान तेरे नाम', 'आग का तूफान', 'दिल की बाजी', 'सैनिक' और 'तहकीकात' जैसी फिल्मों में काम किया है.
मोहसिन खान और रीना रॉय
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से 1983 में शादी की. मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई. रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है.
युवराज सिंह और हेजल  कीच
युवराज ने 2016 में हेजल कीच के साथ शादी की थी. हेजल ब्रिटिश मॉडल रह चुकी हैं और सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी इन्होंने काम किया है. इसके अलावा भी वह, कई आइटम नंबर और रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हुई लेकिन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है जो एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की और मसाबा को भारत में अकेली माँ के रूप में पाला.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी
पूर्व भारतीय कप्तान अजहर से संगीता की मुलाकात 90 के दशक के शुरुआती सालों में एड शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और दोनों कई कार्यक्रमों के दौरान मिलते रहे. दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और 1996 में शादी कर ली.
युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के अलावा परफॉर्मेर हैं. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युजवेन्द्र चहल अपनी वाइफ धनश्री के साथ सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
जहीर खान और सागारिका घटके
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 के हीरो जहीर खान ने एक्ट्रेस सागारिका घाटके संग सात फेरे लिए. सागारिका घटके शाहरूख खान की मशहूर फिल्म चक दे इंडिया में नजर आ चुकी हैं. जहीर खान और सागारिका घटके की शादी साल 2015 में हुई.

Cricket record: 60 साल से बरकरार हैं क्रिकेट के ये 7 रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल की पहचान अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए भी होती है. इसमें आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ टूटते हैं. लेकिन कई रिकॉर्ड (Cricket record)  ऐसे हैं जो एक बार बने तो फिर टूटने का नाम ही नहीं ले रहे. आज ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड (world record in cricket) हम आपके सामने लेकर आए हैं जो 50 से भी अधिक साल हो जाने के बाद भी बरकरार हैं.

टेस्ट में 99.94 की बल्लेबाजी औसत

67 साल पहले डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत का उनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और संभवत: आगे भी नहीं टूटेगा. ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से रन बनाए, जबकि उनके बाद सबसे अच्छी औसत की लिस्ट में जो दूसरा बल्लेबाज है, वो हैं दक्ष‍िण अफ्रीका के ग्रीम पोलाक. पोलाक की बल्लेबाजी औसत है-60.97.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन

इंग्लैंड के सर जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी की जो क्लास दिखाई; आज की क्रिकेट में कोई उसके आसपास तक भी पहुंचने की क्षमता नहीं रखता. आपको जानकर हैरानी होगी की सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, रिकी पोटिंग और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजी की लिस्ट में भी नहीं हैं. जैक हॉब्स 1896 से 1930 तक क्रिकेट खेले इस दौरान उन्होने 61760 रन बनाए.

एक टेस्ट में 19 विकेट

इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे इतने सालों में तोड़ना तो दूर, इस रिकॉर्ड की कोई बराबरी भी नहीं कर पाया. जाहिर है जो ये रिकॉर्ड (world record in cricket) तोड़ेगा, उस गेंदबाज को टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सभी 20 विकेट लेने होंगे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट

आपको जानकर हैरानी होगी, कि इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर विल्फ्रेड रोड्स ने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 हजार विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं. उनका यह रिकॉर्ड (cricket record) बीते 92 सालों से बरकरार है. पिछले तीस सालों में कोई गेंदबाज टॉप 25 फर्स्ट क्लास बॉलरों की सूची में भी जगह तक नहीं बना पाया तो ये रिकॉर्ड टूटना तो बहुत दूर की बात है.

26 रन पर ऑल आउट

टेस्ट को क्रिकेट विस्तृत प्रारूप माना जाता है. इस प्रारूप में बड़े स्कोर का बनना आम बात है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर मात्र 26 रन है. जो कि 1956 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था. यह रिकॉर्ड इतने सालों से आजतक नहीं टूट पाया है.

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 9 सबसे छोटे स्कोर, 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी ये इंग्लिश टीम

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 9 सबसे छोटे स्कोर, 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी ये इंग्लिश टीम

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश टी20 लीग (Big Bash League 2022-23) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) के सामने मात्र 15 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में सिडनी थंडर का कोई भी बल्लेबाज 6 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया. पूरी टीम मात्र 5.5 ओवर ही खेल सकी.

प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 में तुर्की की टीम 21 पर सिमट गई थी. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में इससे भी छोटे रिकॉर्ड दर्ज हैं. क्रिकेट हिस्ट्री में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड पिछले 112 सालों से नहीं टूट पाया है. यह रिकॉर्ड एक इंग्लिश टीम ने बनाया था.

इस टीम के नाम सबसे छोटा स्कोर

क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के दौरान 1810 में बना था. जहां इंग्लैंड की टीम का सामना द बीएस (The Bs) नामक टीम से हुआ था. इस टीम का गठन Marylebone Cricket Club (MCC) ने किया था. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में The Bs ने पहली पारी में 137 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैड की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई.

The most bizarre scorecards in the history of cricket

इस मैच में जब The Bs की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तो वह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. देखते ही देखते पूरी टीम मात्र 6 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में टीम के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खेल सके. जवाब में इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 44 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

12 रन पर ढेर हुई ऑक्सफोर्ड की टीम

ये मैच 24 मई 1877 को ऑक्‍सफोर्ड में खेला गया था. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी शुरू की और चंद घंटों में ही टीम ढेर हो गई. ऑक्‍सफोर्ड ने 43.2 ओवर में 12 रन बनाए. सिर्फ तीन खिलाड़ी खाता खोल सके.

जवाब में मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब की टीम ने पहली पारी में 124 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑक्‍सफोर्ड से बेहतर खेल की उम्‍मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पूरी टीम सिर्फ 35 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह एमसीसी ने मैच के पहले ही दिन पारी और 77 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला अपने नाम किया.

12 रन पर ऑल हुई ये इंग्लिश टीम

11 जून 1907 को इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में ग्लूस्टरशर और नॉर्थंप्टनशर काउंटी क्लबों के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच में पहले ग्लूस्टरशर ने बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 60 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई थी. लेकिन इसके बाद आत्मविश्वास से लबरेज नॉर्थंप्टनशर के साथ जो वह इतिहास बन गया. नॉर्थंप्टन को बमुश्किल एक घंटे में ही ग्लूस्टर ने निपटा दिया. ये हैरान करने वाली पारी सिर्फ 11.3 ओवरों तक चली और रन बने महज 12. ये काउंटी क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा स्कोर था.

क्रिकेट इतिहास के अन्य छोटे स्कोर-

  • 6 Run- The Bs Vs England, 1810
  • 12 Run- Oxford University Vs MCC, 1877
  • 12 Run- Northampton shire Vs Gloucestershire, 1907
  • 13 Run- Auckland Vs Canterbury, 1877-78
  • 13 Run- Nottinghamshire Vs Yorkshire, 1901
  • 14 Run- Surrey Vs Essex, 1983
  • 15 Run- MCC Vs Surrey, 1839
  • 15 Run- Victoria Vs MCC, 1903-04
  • 15 Run- Northampton shire Vs Yorkshire, 1908

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे अनोखे और विवादित बैट

क्रिकेट की दुनिया में रोमांचक मैच और शानदार रिकॉर्ड के साथ-साथ विवाद भी सुर्खियों में रहते हैं. खिलाड़ियों को बीच कहासुनी से लेकर खेल के नियम और अंपयारिंग तक तमाम बातें अक्सर विवाद का हिस्सा बन जाती हैं. क्रिकेट के इतिहास में कई बार बल्लेबाज के बैट को लेकर भी विवाद हुए हैं. आज हम इन्ही विवादों के बारे में बात करने जा रहे हैं.
मॉन्सटर बैट

थॉमस व्हाइट मॉन्सटर बैट
यह बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत से पहले सुर्खियों में आया था. इस बल्ले का इस्तेमाल क्रेस्टी और हेंबलटन टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किया गया था. क्रिस्टी के बल्लेबाज थॉमस व्हाइट का बल्ला इतना चौड़ा था कि बल्लेबाज को आउट करना काफी मुश्किल था. इस बल्ले को देखने के बाद ही बल्ले के आकार को लेकर नियम बनाए गए कि बल्ला इस सीमित आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए.

डेनिस लिली

डेनिस लिली का एल्यूमीनियम बैट
साल 1979 में खेली गई ऐशेज सीरीज के दौरान विवाद बल्ले को लेकर विवाद तब उठा जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली मैदान पर एल्यूमीनियम का बल्ला लेकर उतरे. इससे कुछ दिन पहले भी वह वेस्टइंडीड के खिलाफ इसी बल्ले को लेकर बल्लेबाजी करने उतरे थे जिससे गेंद खराब हो रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान ने उनके इस बल्ले के इस्तेमाल का विरोध किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान ग्रेग चैपल ने उन्हें लकड़ी का बल्ला खेलने के लिए दिया तब यह विवाद थमा.

क्रिस गेल का गोल्डन बैट

क्रिस गेल का गोल्डन बैट
बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के रंगीन बल्ले इस्तेमाल करने की अनुमति है. इसी अनुमति के तहत बिग बैश के पिछले सीजन में वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस्तेमाल किया था. वह रंगीन बैट का इस्तेमाल करने वाले पहले खिलाड़ी थे. गेल इस बल्ले से विराधी टीमों का तेल नहीं निकाल सके जिसके लिए उन्हें जाना जाता है लेकिन इस बल्ले के कारण बहुत विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद भी कई अन्य खिलाड़ी रंगीन बल्ले से खेले. आंद्रे रसेल के बल्ले और गेल के बल्ले की निर्माता कंपनी ऑस्ट्रेलिया की स्पार्टन ही है.

मैथ्यू हेडेन

मैथ्यू हेडेन का मंगूस बैट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मंगूस बैट का इस्तेमाल किया था. ये बल्ला पारंपरिक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले बल्ले जैसा ही था लेकिन इसका हैंडिल बैट के हिट करने वाले हिस्से से ज्यादा बड़ा था. इस बल्ले का इस्तेमाल हेडेन ने इसलिए किया था क्योंकि इसपर लगकर गेंद ज्यादा तेजी से जाती है. हेडेन ने इस बल्ले से खेलते हुए एक पारी में 43 गेंदों में 93 रन बना दिए. लेकिन यह बल्ला अप्रत्याशित सफलता अर्जित नहीं कर सका. खिलाड़ियों ने इस बल्ले से खेलने से इंकार कर दिया.

टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार का करिश्मा, रिज़वान की बादशाहत खत्म करने से सिर्फ इतनी दूर

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्पन्न हुई सीरीज़ में उन्होने सबसे ज्यादा रन बनाए. जिसका उन्हे टी20 रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला है. सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने के बेहद करीब आ गए हैं. अगर वह तीसरे मुकाबले में फेल न होते तो शायद टी20 में नम्बर एक बन जाते.

टी-20 रैंकिंग में इस समय पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर-1 पर हैं, जिनके 854 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर-2 पर हैं, जिनके 838 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. दोनों के सिर्फ 16 प्वाइंट का अंतर है, यानी सूर्या अब टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उन्होंने इस सीरीज में 50*, 61, 8 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 46, 0, 69 रन बनाए थे.

अगर टी20 विश्वकप में सूर्या का बल्ला इसी तरह रन बरसाता है तो वह रिजवान को पछाड़कर नम्बर एक पोजिशन हासिल कर लेंगे. भारतीय टीम को विश्वकप में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले में मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने होंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बड़ी जंग में कौन बाज़ी मारता है.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही शामिल हैं, जबकि बॉलर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 में नहीं है. अगर ऑलराउंडर्स की लिस्ट की बात करें तो सिर्फ हार्दिक पंड्या टॉप 10 में शामिल हैं, वह पांचवें नंबर पर हैं. अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम है, उसके 268 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. इंग्लैंड 262 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-2 पर है.

7 क्रिकेटर जिन्होने दूसरे खेलों में भी कमाया नाम, ये भारतीय कप्तान था हॉकी का जबदस्त खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हे इस खेल के अलावा दूसरे खेले में भी भाग लिया और नाम कमाया. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स क्रिकेट ही नहीं बल्कि रग्बी, गोल्फ, हॉकी और बैंडमिंटन जैसे खेलों में अपना हुनर दिखा चुके हैं. आज हमें कुछ ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलें में भी जलवा दिखा चुके हैं.

India's tour of Australia: Yuzvendra Chahal Sweats it Out in Nets; Watch Video

1- युजवेंद्र चहल
चहल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और शतरंज दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था. इन्होंने अंडर-12 की नेशनल किड्स चेस चैंपियनशिप भी जीती थी और इसके अलावा वो अंडर 16 नेशनल चेस चैंपियनशीप का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन 2006 में स्पोंसर न मिलने के बाद चेस को अलिवदा कह दिया और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

Andrew Flintoff - Alchetron, The Free Social Encyclopedia

2- एंड्यू फ्लिंटॉफ
6 फीट 4 इंच लम्बे और 220 पांउड वजनी इंग्लैंड के पूर्व ऑलरांउडर एंड्यू फ्लिंटॉफ के इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया. उन्होने 2009 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह बॉक्सर बन गए. फ्लिंटॉफ ने अपने पहले ही बॉक्सिंग मुकाबले में 23 साल के अमेरिकी मुक्केबाज रिचर्ड डॉसन को हराया था.

3- इफ्तिखार अली पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के पिता नवाब इफ्तिखार अली पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत इंग्लैंड की तरफ से की थी. 1932 में उनका चयन ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एशेज सीरीज़ के लिए हुआ था. क्रिकेटर बनने से पहले इफ्तिखार हॉकी प्लेयर थे. वह 1928 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

Happy Birthday Jonty Rhodes Who Changed The Fielding Forever - जोंटी रोड्सः एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने विश्व क्रिकेट में फील्डिंग की तस्वीर बदल डाली - Amar Ujala Hindi News Live

4- जोंटी रोड्स
दुनिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षक में शुमार जोंटी रोड्स 1992 से 2003 तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. मैदान पर जोंटी चिडिया की उड़ और चीते की दौड़ लगाते थे. अपने क्रिकेट करियर के बीच वह साउथ अफ्रीका हॉकी टीम का भी हिस्सा रहे. उन्होने 1996 में साउथ अफ्रीका के लिए ओलम्पिक क्वालियर खेला.

5- विवियन रिचर्डस
वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज विवियन रिचर्डस क्रिकेट में आने से पहले एक फुटबालर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे. उन्होने 1974 में फीफी वर्ल्ड में एंटीगुआ और बारबडोस का क्वालीफायर मैच खेला था. वह 1974 से 1993 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सदस्य रहे.

6. डॉन ब्रैडमैन
क्रिकेट इतिहास के सर्वोपरी बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की पहचान क्रिकेट के अलावा स्क्वैश और गोल्फ में भी रही है. 1928 से 1948 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सदस्य रहे. इस बीच उन्होने स्क्वैश, बिलियर्डस और गोल्फ में भी नाम कमाया. 1935 में उन्होने गोल्फ में मांउट ओसमोंड गोल्फ चैम्मपियनशिप जीती. इसके अलावा 1939 में उन्होने स्कवैश और बिलियर्डस में चैंम्पियनशिप खेली.

When New Zealand's Nathan Astle Rewarded IND Pani-Puri Seller Who Humiliated Him In Nets

7. नाथन एस्टल
न्यूजीलैंड के ऑलरांउ़र क्रिकेटर नाथन एस्टल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हज़ार से अधिक रन दर्ज हैं. उन्होने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद 2010 में ऑटो रेसिंग में करियर में शुरू किया. 2013 में वह साउथ आइसलैंड रेसिग चैंम्पियशिप में तीसरे स्थान पर रहे थे.

टी20 क्रिकेट में बाबर- रिज़वान की जोड़ी का तहलका, इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के बल्ले की खामोशी खत्म हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर पाकिस्तान को इस मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई. बाबर और की जोड़ी ने इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े. हम आपको उनके द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं…

⦿ कराची में दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा किया. बिना विकेट खोए टी20 इतिहास का यह सबसे बड़ा सफल चेज है. पिछला रिकॉर्ड आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था. उन्होंने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रन का था. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 169 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था.

⦿ पाकिस्तान की टीम पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ 200 या अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली टीम बन गई. पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारत ने 2018 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.

⦿ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 203 रन की नाबाद साझेदारी हुई. अंतरराष्ट्रीय और लीगों को मिलाकर टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया. पिछली बार इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 197 रन की साझेदारी की थी.

⦿ यह पहली बार है जब इंग्लैंड पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में दस विकेट से हारी है. वहीं, पाकिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार दस विकेट से जीत हासिल की है. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत को इस अंतर से ही हराया था.

⦿ बाबर और रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए 200 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी. टी20 अंतरराष्ट्रीय में इन दोनों ने 150 से अधिक की साझेदारी पांच बार की है. इनके अलावा पाकिस्तान के किसी अन्य जोड़ी के पास एक भी 150+ रन की साझेदारी नहीं है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 से अधिक रन की पांच साझेदारी किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं.

⦿ पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने तीसरी बार 200 से अधिक रन का सफल पीछा किया. तीनों चेज में बाबर और रिजवान के बीच 150 से अधिक रन का ओपनिंग स्टैंड रहा. उन्होंने पिछले साल लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का पीछा करते हुए 158 रन जोड़े और 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 197 रन की साझेदारी निभाई थी.

⦿ बाबर आजम का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक रहा. वह इस फॉर्मेट में दो या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. लीग को मिलाकर यह टी20 में बाबर का सातवां शतक रहा, जो एशिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. रोहित, राहुल और कोहली ने इस फॉर्मेट में छह शतक लगाए हैं.

⦿ अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच 1929 रन की साझेदारी हुई है. इस मामले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित को पीछे छोड़ दिया. रोहित और धवन के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1743 रनों की कुल साझेदारी हुई है. रिजवान और बाबर ने इस फॉर्मेट में सात शतकीय साझेदारी निभाई है, जो कि एक रिकॉर्ड है.

⦿ बाबर ने किसी एक ग्राउंड (कराची) में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (जोहानिसबर्ग के वांडरर्स) और डेविड वॉर्नर (एडिलेड ओवल) की बराबरी की. डुप्लेसिस और वॉर्नर ने भी ऐसा किया है.

कोई स्पिनर तो कोई पेसर के भरोसे, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन-सी टीम दिखती है ज्यादा मजबूत

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जायेगा.

विश्वकप के लिए भारत और पाकिस्तान दोनो देशों ने अपनी-अपनी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की बागडोर जहां रोहित शर्मा की हाथों में है वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आज़म संभालेंगे.

पिछले साल यूएई में खेले गए विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हांलही में खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे. जिसमें बाजी 1-1 से बराबर छुटी थी. विश्वकप में कौन सी टीम बाजी मारेगी ये वक्त ही बतायेगी. फिलहाल नजर डालते हैं की कौन सी टीम ज्यादा खतरनाक नज़र आ रही है.

भारतीय टीम
बैटरः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दीपक हुड्डा
विकेटकीपरः दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
ऑलरांउडरः हार्दिक पांड्या,
पेसरः जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्शल पटेल
स्पिनरः आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल.

पाकिस्तान टीम
बैटरः बाबर आज़म (कप्तान), शान मसूद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली
विकेटकीपरः मोहम्मद रिज़वान
ऑलरांउडरः मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद
पेसरः शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ,
स्पिनरः उस्मान कादिर.

विराट कोहली ने 1121 दिन बाद ठोका शतक, चकनाचूर हुए ये 10 महारिकॉर्ड

आखिरकार विराट कोहली का 1121 दिन का सूखा खत्म हुआ. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. कोहली का यह टी20 में पहला शतक है. दुबई में खेले गए इस मैच में उन्होने नाबाद 122 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.

कोहली के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड-
1- विराट कोहली (122*रन) का यह पहला टी20 शतक है. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 83 रन था.

2- विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 34 अर्धशतक और 1 शतक के साथ कुल 33 बार ऐसा कर चुके हैं. इस मामले में उन्होने रोहित (32) को पीछे छोड़ दिया.

3- कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रिकी पोटिंग (71 शतक) की बराबरी कर ली है.

4- हांलकी कोहली ने सबसे कम पारीयों में 71 शतक बनाए हैं. इस पोटिंग ने 668 पारीयों में इतने शतक बनाए थे. वहीं कोहली ने 522 पारीयों में यह उपलब्धि हासिल की है.

5- कोहली विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होने टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है. इससे पहले किसी बल्लेबाज का अफगान टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर (99* रन) ल्यूक राइट के नाम था.

6- 122*रन टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले रिकॉर्ड (118 रन) रोहित शर्मा के नाम था.

7- 122*रन विराट कोहली का टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 113(50) रन था जो कि उन्होने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 2016 में बनाया था.

8- विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए जिसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे हो गए हैं. कोहली के 104 मैचों में 104 छक्के हो गए हैं.

9- कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 104 मैच में 3584 रन दर्ज हो गए हैं. कोहली ने गुप्टिल (3497) को पीछे छोड़ दिया. उनसे आगे रोहित शर्मा (3620 रन) हैं.

10- 122* यह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में बनाया गया किसी भी भारतीय बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

1155 दिन बाद बाबर आज़म से छिना नम्बर 1 का ताज, ये बल्लेबाज बना टी20 का नया बादशाह

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म का बल्ला खामोश रहा है. इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उन्हे आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भुगतना पड़ा. 1155 दिन की बादशाहत के बादके बाद बाबर आज़म से उनका नम्बर एक ताज छिन गया है. अब उनके हमवतन मोहम्मद रिजवान टी20 के नए सुल्तान बन गए हैं. रिजवान ने एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

बाबर फ्लॉप रिजवान हिट
बाबर आज़म एशिया कप टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वह अबतक के तीन मैचों में 9,8,12 के स्कोर समेत कुल 29 रन बना पाए हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान 3 मैचों में 96 की औसत से 192 रन बना चुके हैं. रिजवान ने इस दौरान 2 अर्धशतक बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 78 रन रहा है.

ऐसे तीसरे पाकिस्तानी बने रिजवान
मोहम्मद रिजवान पहली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. वह बाबर, मिस्बाह के बाद ऐसे तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जो टी20 रैंकिंग में नम्बर एक बने हैं. उनके 815 रेटिंग है. वही बाबर आज़म के 794 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के एडम मॉर्क्रम है जिनकी रेटिंग 792 है. टॉप 10 की लिस्ट में एक मात्र भारतीय के रूप में सूर्यकुमार यादव है. सूर्या चौथे नम्बर पर है. उनकी रेटिंग 775 हैं.

रोहित को तीन स्थान का फायदा
ताजा टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा को तीन स्थान का फायदा हुआ है. वह 612 रेटिंग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं विराट कोहली 29वें नम्बर पर हैं. अन्य बल्लेबाजों में ऋषभ पंत 61वे और हार्दिक पांड्या 85वे नम्बर पर हैं.