CricZebra

रिकॉर्ड्सएक ओवर में 36 रन, 4 ओवर में 82 रन... इस गेंदबाज...

एक ओवर में 36 रन, 4 ओवर में 82 रन… इस गेंदबाज को इतना कूटा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया

फटाफट क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होना आम बता है. लेकिन एक गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पैल में कितने रन लुटा सकता है? इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रजिथा के नाम है जिन्होने 4 ओवर में 75 रन खर्च किए थे. लेकिन T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में यह रिकॉर्ड भी बौना पड़ गया. इस मैच में सोमरसेट के फिरकी गेंदबाज मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में स्पैल में 82 रन लुटाए. जो कि टी20 क्रिकेट का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

एक ओवर में बने 36 रन
मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये रही कि 82 रन लुटान के बावजूद वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके. मैककिर्नन का सबसे महंगा ओवर 36 रनों का रहा जिसमें रिले रोसौव ने पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए ये रन बटोर. उन्होंने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक डॉट गेंद फेंकी जबकि 8 छक्के और 5 चौके उनकी गेंदबाजी पर पड़े. वहीं, एक वाइड और नो बॉल भी उनके नाम रही.

नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैकियर्नन ने 20.5 की इकनॉमी से अपने चार ओवर में 82 रन लुटाए. जो कि T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे चार ओवर रहे. इसके पहले सियालकोट स्टैलियंस के सरमद अनवर ने 2011 के एक T20 मैच में चार ओवर में 81 रन दिए थे.

एक T20 मैच में किसी गेंदबाज द्वारा खर्च सर्वाधिक रन
0/82 – मैटी मैककिर्नन बनाम समरसेट, 2022 में
0/81 – सरमद अनवर बनाम लाहौर लायंस, 2011 में
0/77 – बेन सैंडरसन बनाम यॉर्कशायर, 2017 में
0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
0/70 – एंथनी मार्टिन बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 2012 में

ये भी पढ़ें

गोल्ड मेडल से दो कदम दूर टीम इंडिया, बारबडोस को 100 रनों से हराकार सेमीफाइनल में बनाई जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को खेले ग्रुप ए के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से मात...

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है. 1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का यह 16वा सीजन...

रणजी के रणबांकुरे हैं ये दो खिलाड़ी, जल्द ही टीम इंडिया में मिल सकता है मौका!

रणजी ट्रॉफी 2022 का समापन हो चुका है, मध्यप्रदेश की खिताबी जीत के साथ 2 साल बाद लौटे भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img