CricZebra

सभी खबरेंएशिया कप 2022 का कार्यक्रम घोषित, इस दिन खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का...

एशिया कप 2022 का कार्यक्रम घोषित, इस दिन खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच

करीब 10 महीने बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर फिर से आमने सामने होंगी. एशिया कप 2022 का कार्यक्रम घोषित हो गया है. इसका आयोजन 27 अगस्त से यूएई में किया जायेगा. पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से करेगी, जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा.

जय शाह ने दी जानकारी
एशिया कप के शेड्यूल की जानकारी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा.’

इस बार 6 टीमों के बीच टक्कर
इस बार एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी, वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी. इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है.

एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-

मैच दिनटीम
127 अगस्तश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
228 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान
330 अगस्तबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
431 अगस्तभारत बनाम क्वालीफायर
51 सितंबरश्रीलंका बनाम बांग्लादेश
62 सितंबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
73 सितंबरबी1 बनाम बी2
84 सितंबरए1 बनाम ए2
96 सितंबरए1 बनाम बी1
107 सितंबरए2 बनाम बी2
118 सितंबरए1 बनाम बी2
129 सितंबरबी1 बनाम ए2
1311 सितंबर फाइनल मैच

 

ये भी पढ़ें

रोमन पावेल के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, 6 छक्के लगाकर मचाया गदर, टूटे ढेर सारे रिकॉर्ड

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 35 रनों से हरा दिया. विंडसर पार्क डोमिनिका पार्क में खेले...

क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे मोटे और वजनी क्रिकेटर, एक क्रिकेटर है पुलिस जेलर

मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है. पिछले कुछ कई खिलाड़ियों को खराब फिटनेस की वजह से टीम से...

रांची के जंगल में 40 रूपये वाले वैध से इलाज करा रहे हैं धोनी, जानिए क्या है माजरा?

क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों घुटनों के दर्द से परेशान हैं और इसका इलाज वह रांची के एक सुदूर गांव में पेड़...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img