CricZebra

सभी खबरेंकरोड़ो की कमाई फिर भी मैदान पर फटा जूता पहनकर खेलता है...

करोड़ो की कमाई फिर भी मैदान पर फटा जूता पहनकर खेलता है ये दिग्गज, जाने क्यों

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन अपनी धारदार गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जिंदगी मुश्किल कर दी थी. शमी को पारी में सिर्फ दो विकेट मिले, लेकिन उनकी गेंदों का सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रही. शमी की गेंदों ने जितना भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को प्रभावित किया, उतना ही चौंकाया उनके जूतों की हालत ने. गेंदबाजी के दौरान शमी के एक जूते में आगे की ओर बड़ा सा छेद था, जिसने कईयों के मन में सवाल खड़ा कर दिया कि अच्छी खासी कमाई करने वाले भारतीय पेसर को ऐसे जूते क्यों पहनने पड़ रहे हैं?

एजबेस्टन में जूते का हुआ बुरा हाल
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन शमी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें अपने जूते बदलने पड़ गए. शमी का एक पैर का जूता आगे से पूरी तरह फट गया था, जिसके चलते उन्हें अपने नए जूते मंगाने पड़े. इसने हर किसी को हैरान कर दिया. शमी का जूता इसलिए फटा क्योंकि उसमें पहले से ही आगे एक छेद था, जो आखिर में पूरी तरह से खुल गया. अब फिर वही सवाल कि ये छेद था क्यों? तो इसका जवाब अगली कुछ पंक्तियों में है.

इसलिए पहनते हैं फटा जूता
असल में शमी के दोनों जूतों में नहीं, बल्कि सिर्फ बाएं पैर के जूते में छेद रहता है, जिसकी वजह उनकी गेंदबाजी में ही छुपी है. दाएं हाथ के अनुभवी पेसर हर मैच में इसी तरह के जूते पहनकर उतरते हैं, जिसमें बाएं पैर वाले जूते में आगे की ओर छेद रहता है. असल में इसकी बड़ी वजह है शमी का गेंदबाजी एक्शन. शमी जब अपने रन-अप में गेंद फेंकने से पहले हल्का उछलते हैं और फिर क्रीज पर आते हैं, तो लैंडिंग के वक्त उनका बायां पैर आगे रहता है.

ये भी पढ़ें

उमरान मलिक का टी20 विश्वकप में खेलना तय! कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

बेहद कम समय में ही क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अलग जगह बनाने वाले उमराम मलिक का टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा...

अफ्रीकी बल्लेबाज का करिश्मा, वनडे में 57 छक्के जड़कर ठोके 490 रन, 50 ओवर में बने 677 रन

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. अनिश्चिताओं के इस खेल में आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते...

7 क्रिकेटर जिन्होने दूसरे खेलों में भी कमाया नाम, ये भारतीय कप्तान था हॉकी का जबदस्त खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हे इस खेल के अलावा दूसरे खेले में भी भाग लिया और नाम कमाया. साउथ...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img