CricZebra

सभी खबरेंकांउटी क्रिकेट में छाए उमेश यादव, 41 गेंदों पर खेली आतिशी पारी

कांउटी क्रिकेट में छाए उमेश यादव, 41 गेंदों पर खेली आतिशी पारी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने काउंटी चैंपियनशिप में मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया। मैच के दूसरे दिन 34 वर्षीय उमेश यादव ने पहली पारी में टेलर कॉरनल को आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने एड पोलॉक को पवेलियन भेज दिया. हालांकि शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी मिडलसेक्स को मैच में हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि इस मैच में उमेश यादव ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दिया. उमेश ने इस मैच में 41 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में यादव ने कुल मिलाकर दो विकेट लिए.

आपको बता दें कि उमेश यादव को हाल ही में काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडिलसेक्स की टीम में शामिल किया गया है. अफरीदी श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से शामिल किया. उमेश से पहले इस सीजन में चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या भी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

5 हज़ार से ज्यादा गेंदे फेंकी फिर भी इन 5 गेंदबाजों की बॉल पर कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया छक्का

क्रिकेट को अनिश्चताओं का खेल कहा जाता है. यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं है. यहां किसी गेंदबाज एक ओवर में 6 छक्के लग जाते...

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली-हार्दिक को आराम, इस IPL स्‍टार को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया...

न्यूजीलैंड ने टी20 में रिकॉर्ड 254 रन ठोके, 102 से स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज 2-0 से जीती

ग्रेंग क्रिकट क्लब एडिंगबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 102 रनों के बड़े अंतर से हरात दिया. इसके...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img