CricZebra

सभी खबरेंकोई स्पिनर तो कोई पेसर के भरोसे, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन-सी...

कोई स्पिनर तो कोई पेसर के भरोसे, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन-सी टीम दिखती है ज्यादा मजबूत

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जायेगा.

विश्वकप के लिए भारत और पाकिस्तान दोनो देशों ने अपनी-अपनी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की बागडोर जहां रोहित शर्मा की हाथों में है वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आज़म संभालेंगे.

पिछले साल यूएई में खेले गए विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हांलही में खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे. जिसमें बाजी 1-1 से बराबर छुटी थी. विश्वकप में कौन सी टीम बाजी मारेगी ये वक्त ही बतायेगी. फिलहाल नजर डालते हैं की कौन सी टीम ज्यादा खतरनाक नज़र आ रही है.

भारतीय टीम
बैटरः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दीपक हुड्डा
विकेटकीपरः दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
ऑलरांउडरः हार्दिक पांड्या,
पेसरः जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्शल पटेल
स्पिनरः आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल.

पाकिस्तान टीम
बैटरः बाबर आज़म (कप्तान), शान मसूद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली
विकेटकीपरः मोहम्मद रिज़वान
ऑलरांउडरः मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद
पेसरः शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ,
स्पिनरः उस्मान कादिर.

ये भी पढ़ें

हाशिम आमला, मोईन अली से लेकर शमी तक, धर्म की वजह इन क्रिकेटर को किया गया ट्रोल

किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका खेल ही सबसे बड़ा धर्म होता है. इस खेल के जरिए उसे पैसा शोहरत और करोड़ो फैंस का...

एक ओवर में 36 रन, 4 ओवर में 82 रन… इस गेंदबाज को इतना कूटा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया

फटाफट क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होना आम बता है. लेकिन एक गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पैल में कितने रन लुटा सकता है?...

बेकार गया रज़ा का तूफानी शतक, शुभमन-आवेश के दम पर टीम इंडिया बनी ‘सिकंदर’

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली....

लेटेस्ट

spot_imgspot_img