CricZebra

सभी खबरेंबेकार गया रज़ा का तूफानी शतक, शुभमन-आवेश के दम पर टीम इंडिया...

बेकार गया रज़ा का तूफानी शतक, शुभमन-आवेश के दम पर टीम इंडिया बनी ‘सिकंदर’

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन पर ऑल आउट हो गई.

हांलकी मैच में एक समय ऐसा भी आया जब मैच जिम्बाब्वे की झोली में लगभग आ गया था. 169 रन पर 7 विकेट गवां चुकी जिम्बाब्वे की टीम के ऑलरांउडर सिकंदर रजा ने 115 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया था. हांलकी उनके आउट होते ही जिम्बाब्वे के अरमान धाराशाही हो गए. रजा ने अपनी इस शानदार पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

मैच का संक्षिप्त हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289/8 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए गिल (130) के अलावा ईशान किशन (50) ने भी अच्छी पारी खेली थी. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने पांच विकेट हासिल किए.

स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 33वें ओवर में 145 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, रजा (115) और इवांस (28) ने 103 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को लगभग मैच जिता ही दिया था. लेकिन इसके बाद आवेश खान और ठाकुर ने आखिरी 3 ओवर में मैच का पासा पलते हुए मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. भारत के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

क्रिकेट जगत के नए ‘सिंकदर’ बने रज़ा, जिम्बाब्वे को हारी बाज़ी जिताई, ये विश्व रिकॉर्ड भी बनाया

रजा का 6 मैच में तीसरा शतक

रजा का यह पिछले 6 मैचों में तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 2 बार शतकीय पारी खेली थी. सोमवार को रज़ा ने आउट होने से पहले 94 गेंदों पर 115 रन बनाए. जिसमें उन्होने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रज़ा ने आठवे विकेट से लिए ब्रैड इवेन के साथ मिलकर आठवे विकेट के लिए 104 रन जोड़े.

बने ऐसे पहले बल्लेबाज रजा

सिकंदर रज़ा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वर्ष कैलेंडर में 3 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रज़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नाबाद 135 और 117 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें

क्रिकेट जगत के नए ‘सिंकदर’ बने रज़ा, जिम्बाब्वे को हारी बाज़ी जिताई, ये विश्व रिकॉर्ड भी बनाया

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच कल (10 अगस्त) को हरारे में खेला गया....

इस पाक क्रिकेटर को मिली जान से मारने की धमकी, मजबूरी में करना पड़ा रहा ये काम

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा विवादों से भरा रहा है. सुरक्षा खतरे के चलते पाकिस्तान में कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला गया था.काफी...

एक ओवर में 36 रन, 4 ओवर में 82 रन… इस गेंदबाज को इतना कूटा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया

फटाफट क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होना आम बता है. लेकिन एक गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पैल में कितने रन लुटा सकता है?...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img