CricZebra

टॉप 5/10लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, मैच...

लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. जहां इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस सीरीज़ का अब आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी तरह पस्त नज़र आई. पूरी टीम 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. इसमें अहम योगदान लेगस्पिनर चहल का रहा. जिन्होने 47 रन देकर मेजबान टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आउट किया. इसके अलावा सप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रमशः दो-दो और मोहम्मद शमी एवं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक सफलता प्राप्त की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही. टीम के कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं. टीम का आखिरी विकेट 146 के स्कोर पर आउट हुआ. भारत की तरफ से सूर्य कुमार (27), हार्दिक पांड्या (29), रविंद्र जडेजा (27) और मोहम्मद शमी (23) ने उपयोगी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए रेस टोप्ले ने 6 विकेट लिए.

दूसरे ODI में बने 5 बड़े रिकॉर्ड
1. इस मैच में चहल ने 4 विकेट लिए. वह भारतीय स्पिनरों द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. वह 6 बार ले चुके हैं. उनसे आगे हैं कुम्बले (10) और जडेजा (8) बार.
2. लॉर्ड्स में भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर (ODI)
4/47 – युजवेंद्र चहल*
3/12 – मोहिंदर अमरनाथ
3/26 – आशीष नेहरा
3/28 – हरभजन सिंह
3. रीस टोप्ली ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल में 5 से ज्यादा विकेट लिए
4. रीस टॉपली ने लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया (6/24)
5. लॉर्ड्स में रीस टॉपली ने पांच विकेट लिए एकदिवसीय मैचों में यह हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए है।

ये भी पढ़ें

दुनिया के 13 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया

6 गेंदों पर 6 छक्के, सुनकर ही मन रोमांचित हो उठता है तो जरा सोचिये जिन खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया होगा उनको कैसा...

क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे मोटे और वजनी क्रिकेटर, एक क्रिकेटर है पुलिस जेलर

मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है. पिछले कुछ कई खिलाड़ियों को खराब फिटनेस की वजह से टीम से...

7 क्रिकेटर जिन्होने दूसरे खेलों में भी कमाया नाम, ये भारतीय कप्तान था हॉकी का जबदस्त खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हे इस खेल के अलावा दूसरे खेले में भी भाग लिया और नाम कमाया. साउथ...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img