CricZebra

सभी खबरेंस्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन भारतीय खिलाड़ियों ने फहराया तिरंगा, देखें...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन भारतीय खिलाड़ियों ने फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ आज पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही है. आज से 75 बरस पहले हमारे देश को अंग्रेजी हुकुमत से आज़ादी मिली थी. इसी आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभर में लोग मना रहे है. इस मौके पर तमाम देशवासी अपने घरों में तिरंगा फरहराकर जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर ने भी जश्न का इज़हार किया है. उन्होने अपने घरों में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. कई स्टार खिलाडियों इन पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

सचिन ने लहराया तिरंगा
भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने तिरंगा फहराकर सभी का दिल जीत लिया. सचिन की विस्फोटक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमेशा रहा है मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा. दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा. जय हिंद’

हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाथ में तिरंगा में पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे सभी भारतीय साथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’ हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी की है.

 

मोहम्मद कैफ ने फहराया तिरंगा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा फहराकर जश्न मनाया. उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी तस्वीर साझा की है.

मिताली राज ने किया सलाम
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी मिताली राज ने भी अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारा झंडा हमारा गौरव है. ऊंचा उड़ता तिरंगा एक ऐसा नजारा है जो हर भारतीय के दिल को खुशी से भर देता है. आज अपने आवास पर तिरंगा फहराया.’

वॉर्नर ने भी दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी भारतीय फिल्मों के गाने बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय फैंस को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘भारत में हमारे सभी परिवार और दोस्तों को हम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें

बुमराह के बाद अब इंग्लिश बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, भारतीय गेंदबाज के ओवर में 5 छक्के लगाकर 31 रन कूटे

एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर ने शनिवार (2 जुलाई) को ग्लेमोर्गन के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में अपनी...

अब्बा इंजीनियर बनाना चाहते थे और बेटे को था क्रिकेट से प्यार, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा मेवात का ‘फरहान कुरैशी’

भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम...

उमरान मलिक का टी20 विश्वकप में खेलना तय! कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

बेहद कम समय में ही क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अलग जगह बनाने वाले उमराम मलिक का टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img