CricZebra

सभी खबरेंहार्दिक पांड्या ने युवराज का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बने ऐसे...

हार्दिक पांड्या ने युवराज का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बने ऐसे पहले खिलाड़ी

गुरुवार को एजबेस्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने 50 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. जिन्होने अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया.हार्दिक ने बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी चार विकेट झटके.वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में चार विकेट भी लिए हैं.

भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हार्दिक ने 33 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की धमाकेदार पारी खेली.इसके बाद गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए जेसन रॉय (4), डेविड मलान (21), लियाम लिविंगस्टोन (0) और सैम कुरेन (4) को अपना शिकार बनाया.

एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड इससे पहले युवराज सिंह के नाम था.युवराज ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में नाबाद 60 रन की पारी खेलने के साथ-साथ गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए.इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवरों में 148 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. पांड्या को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें

इंग्लिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 441 रन की पारी खेलकर तोड़े कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड के 20 साल के बल्लेबाज फिनले बीन (finlay bean) ने घरेलू क्रिकेट में कमाल कर दिया. फिनले बीन (finlay bean) ने 441 रन...

5 हज़ार से ज्यादा गेंदे फेंकी फिर भी इन 5 गेंदबाजों की बॉल पर कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया छक्का

क्रिकेट को अनिश्चताओं का खेल कहा जाता है. यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं है. यहां किसी गेंदबाज एक ओवर में 6 छक्के लग जाते...

गोल्ड मेडल से दो कदम दूर टीम इंडिया, बारबडोस को 100 रनों से हराकार सेमीफाइनल में बनाई जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को खेले ग्रुप ए के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से मात...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img