रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 68 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और मैच 68 रन से हार गयी.
रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली. उन्होने इस अर्धशतकीय पारी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. वह टी20 में फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 48 घंटे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने उनसे छीन लिया था.
रोहित शर्मा के नाम 121 पारीयों में 3443 रन हो गए हैं. वहीं गुप्टिल के नाम 112 पारीयों में 3399 रन दर्ज हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होने 91 पारीयों में 3308 रन बनाए हैं.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने परिचित अंदाज बल्लेबाजी करते हुए 44 गेदों पर 64 रन बनाए. उन्होने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. यह टी20 में उनका 27वां अर्धशतक था. इसके साथ ही वह टी20में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित 27 अर्धशतक और 7 शतक समेत 34 बार यह कर चुके हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर विराट कोहली ने 33 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है.