CricZebra

रैंकिंगT20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार, खतरे में पड़ी बाबर...

T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार, खतरे में पड़ी बाबर की नम्बर 1 की कुर्सी

आईसीसी ने टी20 फार्मेट में ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला है. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर एक शानदार पारी खेलकर सूर्या ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वह रैंकिंग में अब सीधे दूसरा पायदान पा आ गए हैं. वह टॉप 10 की सूची में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.

टी20 रैंकिंग में इस खिलाड़ी का जलवा
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होने 44 गेंदों पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

इससे पहले सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर धमाल मचाया था. उन्होने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में 55 गेंदों पर 117 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

सूर्यकुमार अबतक 22 टी20 मैचों में 5 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. उन्होने 38.12 की औसत से 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा है.

खतरे में बाबर की बादशाहत
सूर्यकुमार टी20 में नम्बर एक बल्लेबाज बनने से थोड़ा पीछे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और साउथ अफ्रीका एडम मॉर्कम को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार (816 रेटिंग) और बाबर आज़म (818 रेटिंग) के बीच बहुत कम फासला बचा है.

टॉप 10 इकलौते भारतीय
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है. विराट कोहली 539 अंकों के साथ 28वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 598 अंकों के साथ 16वें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं ईशान किशन 14वें और केएल राहुल 20वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें

अब्बा इंजीनियर बनाना चाहते थे और बेटे को था क्रिकेट से प्यार, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा मेवात का ‘फरहान कुरैशी’

भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम...

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है. 1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का यह 16वा सीजन...

श्रीलंका से शर्मनाक शिकस्त के बाद पाक का हुआ बेड़ागर्क, भारत से बिना खेले ही मिली पटखनी

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 246 रनों से हरा दिया है. गॉल में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने...

लेटेस्ट

spot_imgspot_img