CricZebra

Home टॉप 5/10 पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

0
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

शनिवार (27 अगस्त) से यूएई में एशिया कप का आगाज़ हो गया है. भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 28 अगस्त से करेगी. जहां उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

# अनिल कुंबले
जंबो के नाम से मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुम्बले को भारतीय क्रिकेट टीम का महानतम स्पिनर माना जाता है. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 मुकाबले खेले, जिसमें 54 विकेट लिए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उनकी गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं था.

# वेंकटेश प्रसाद
यह भारत की ओर से खेलने वाले एक मीडियम फास्ट बॉलर थे. वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें इन्होंने पाकिस्‍तान टीम के 43 विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद ने एक वनडे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

# जवागल श्रीनाथ
श्रीनाथ भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व फास्ट बॉलर हैं. श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबले खेले हैं और 54 विकेट लिए है. श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा. श्रीनाथ ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

# कपिल देव
भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं. इन 32 मुकाबलों में कपिल देव ने तेज गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट हासिल किए हैं.

# इरफान पठान
इरफान की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज हमेशा पानी भरते नजर आए हैं. इरफान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होनें 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.37 रन प्रति ओवर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here