CricZebra

Home टॉप 5/10 टी20 क्रिकेट में बाबर- रिज़वान की जोड़ी का तहलका, इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

टी20 क्रिकेट में बाबर- रिज़वान की जोड़ी का तहलका, इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

0
टी20 क्रिकेट में बाबर- रिज़वान की जोड़ी का तहलका, इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के बल्ले की खामोशी खत्म हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर पाकिस्तान को इस मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई. बाबर और की जोड़ी ने इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े. हम आपको उनके द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं…

⦿ कराची में दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा किया. बिना विकेट खोए टी20 इतिहास का यह सबसे बड़ा सफल चेज है. पिछला रिकॉर्ड आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था. उन्होंने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रन का था. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 169 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था.

⦿ पाकिस्तान की टीम पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ 200 या अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली टीम बन गई. पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारत ने 2018 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.

⦿ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 203 रन की नाबाद साझेदारी हुई. अंतरराष्ट्रीय और लीगों को मिलाकर टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया. पिछली बार इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 197 रन की साझेदारी की थी.

⦿ यह पहली बार है जब इंग्लैंड पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में दस विकेट से हारी है. वहीं, पाकिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार दस विकेट से जीत हासिल की है. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत को इस अंतर से ही हराया था.

⦿ बाबर और रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए 200 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी. टी20 अंतरराष्ट्रीय में इन दोनों ने 150 से अधिक की साझेदारी पांच बार की है. इनके अलावा पाकिस्तान के किसी अन्य जोड़ी के पास एक भी 150+ रन की साझेदारी नहीं है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 से अधिक रन की पांच साझेदारी किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं.

⦿ पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने तीसरी बार 200 से अधिक रन का सफल पीछा किया. तीनों चेज में बाबर और रिजवान के बीच 150 से अधिक रन का ओपनिंग स्टैंड रहा. उन्होंने पिछले साल लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का पीछा करते हुए 158 रन जोड़े और 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 197 रन की साझेदारी निभाई थी.

⦿ बाबर आजम का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक रहा. वह इस फॉर्मेट में दो या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. लीग को मिलाकर यह टी20 में बाबर का सातवां शतक रहा, जो एशिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. रोहित, राहुल और कोहली ने इस फॉर्मेट में छह शतक लगाए हैं.

⦿ अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच 1929 रन की साझेदारी हुई है. इस मामले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित को पीछे छोड़ दिया. रोहित और धवन के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1743 रनों की कुल साझेदारी हुई है. रिजवान और बाबर ने इस फॉर्मेट में सात शतकीय साझेदारी निभाई है, जो कि एक रिकॉर्ड है.

⦿ बाबर ने किसी एक ग्राउंड (कराची) में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (जोहानिसबर्ग के वांडरर्स) और डेविड वॉर्नर (एडिलेड ओवल) की बराबरी की. डुप्लेसिस और वॉर्नर ने भी ऐसा किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here