CricZebra

Home सभी खबरें अगले 5 साल में 141 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 31 साल बाद इस टीम से खेलेगी 5 टेस्ट की सीरीज़

अगले 5 साल में 141 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 31 साल बाद इस टीम से खेलेगी 5 टेस्ट की सीरीज़

0
अगले 5 साल में 141 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 31 साल बाद इस टीम से खेलेगी 5 टेस्ट की सीरीज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है. इस दौरान कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इस बीच टीम इंडिया इन 5 सालों में 141 द्विपक्षीय मैच खेलेगी. जिसमें 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल है.

अगले पांच साल में ICC की दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, ICC टूर्नामेंट और बाइलैटरल और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत को जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले के तय कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा. भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे खेलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here