CricZebra

Home Blog Page 5

न्यूजीलैंड ने अंतिम गेंद पर आयरलैंड को हराया, 3-0 से जीती श्रृंखला

वनडे क्रिकेट में ऐसे मौके बहुत कम देखने को मिलते हैं जब कोई छोटी टीम बड़ी टीम को जीत के लिए नाको चने चबवा दे. वो भी तब जब सामने 360 रनों का विशाल लक्ष्य हो. बात न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच की है. जहां भाग्य थोड़ा सा आयरलैंड का साथ दे देता तो इतिहास बन जाता.

डबलिन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 360 रन का स्कोर बनाया. जवाब में आयरलैंड ने 49 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बना लिए थे. जीत के लिए अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे. बस भाग्य ने यहीं साथ छोड़ दिया. और न्यूजीलैंड ने एक रन से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

NZ vs IRE 3rd Match Martin Guptill 18th 100s Near Sunil Gavaskar Most Run Records - NZ vs IRE: Sunil... - FINAX NEWSगप्टिल ने जड़ा शतक
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की 115(126) रन की शतकीय और हेनरी निकोल्स की 79(54) और ग्लेन फिलिप्स की 47(30) की आतिशी पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 360 रन का स्कोर खड़ा किया. जोश लिटिल आयरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. वहीं एक एक सफलता क्रेग यंग, कर्टिस कैंफर और गरेथ डलानी को मिली.

खराब रही आयरलैंड की शुरुआत
जीत के लिए 361 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. कप्तान एंडी बलबर्नी दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खाता खोले बगैर मैट हेनरी का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अनुभवी पॉल स्टर्लिंग ने मोर्चा संभाला और एंडी मैक्ब्रेन के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. लेकिन मैक्ब्रेन 62 के स्कोर पर 26 रन बनाकर हेनरी का दूसरा शिकार बने.

Ireland vs New Zealand Highlights 3rd ODI NZ won by Just 1 run Paul Stirling Harry Tector Martin Guptill Centuries - IRE vs NZ: आयरलैंड ने हार कर भी जीता दिल! हाईस्टर्लिंग और टेक्टर ने शतकीय साझेदारी कर संभाला
62 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 179 (150) रन की साझेदारी करके टीम को 241 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन 35वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टर्लिंग हेनरी की गेंद पर फिलिप्स के हाथों लपके गए. उन्होंने 103 गेंद पर 120 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 5 छक्के जड़े.

स्टर्लिंग के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी
स्टर्लिंग के आउट होने के बाद टेक्टर एक छोर थामे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. टीम को 310 रन के स्कोर तक पहुंचाने के बाद वो भी 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 106 गेंद पर 108 रन बनाए और इस दौरान 7 चौके और 5 छक्के जड़े.

Recent Match Report - Ireland vs New Zealand 2nd ODI 2022 | ESPNcricinfo.comजीत के करीब पहुंचाकर पवेलियन लौटे टेक्टर
टेक्टर के आउट होने के बाद आयरलैंड को जीत के लिए 39 गेंद में 51 रन बनाने थे और उसके चार विकेट शेष थे. ऐसे में विकेटकीपर ट्रकर और जॉर्ज डॉकरेल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की. टकर 320 के स्कोर पर 14 रन बनाकर और डॉकरेल 348 के स्कोर पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. 348 पर 8 विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा.

आखिरी 9 गेंद में जीत के लिए आयरलैंड को 13 रन बनाने थे. डेब्युटेंट ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग मैदान पर थे। दोनों ने 49 ओवर में टीम को 351/8 तक पहुंचाया. अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे और गेंद ब्लेयर टिकनर के हाथों में थी.

लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. जहां इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस सीरीज़ का अब आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी तरह पस्त नज़र आई. पूरी टीम 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. इसमें अहम योगदान लेगस्पिनर चहल का रहा. जिन्होने 47 रन देकर मेजबान टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आउट किया. इसके अलावा सप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रमशः दो-दो और मोहम्मद शमी एवं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक सफलता प्राप्त की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही. टीम के कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं. टीम का आखिरी विकेट 146 के स्कोर पर आउट हुआ. भारत की तरफ से सूर्य कुमार (27), हार्दिक पांड्या (29), रविंद्र जडेजा (27) और मोहम्मद शमी (23) ने उपयोगी पारी खेली. इंग्लैंड के लिए रेस टोप्ले ने 6 विकेट लिए.

दूसरे ODI में बने 5 बड़े रिकॉर्ड
1. इस मैच में चहल ने 4 विकेट लिए. वह भारतीय स्पिनरों द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. वह 6 बार ले चुके हैं. उनसे आगे हैं कुम्बले (10) और जडेजा (8) बार.
2. लॉर्ड्स में भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर (ODI)
4/47 – युजवेंद्र चहल*
3/12 – मोहिंदर अमरनाथ
3/26 – आशीष नेहरा
3/28 – हरभजन सिंह
3. रीस टोप्ली ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल में 5 से ज्यादा विकेट लिए
4. रीस टॉपली ने लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया (6/24)
5. लॉर्ड्स में रीस टॉपली ने पांच विकेट लिए एकदिवसीय मैचों में यह हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए है।

13 दिसम्बर से शुरू होगा BBL का 12वां सीजन, यहां देखें पूरा क्रार्यक्रम

बिग बैश लीग का 12वां संस्करण 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला फरवरी 4 2023 को खेला जाएगा. बता दें, कुल 8 टीमों के बीच 56 मुकाबले खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के तमाम मैदानों में यह मुकाबले होंगे. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इस संस्करण का पहला मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच 13 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा. पिछले 2 सालों से सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉरचर्स फाइनल मुकाबला खेलते हुए आ रही है. इस लीग का 10वां संस्करण सिडनी सिक्सर्स ने अपने नाम किया था जबकि 11वां संस्करण पर्थ स्कॉरचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को मात देकर यह कप जीता था.

पिछली बार की तरह इस बार भी 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इन टीमों के नाम है मेलबर्न स्टार, होबार्ट हरिकेन्स, सिडनी सिक्सर्स, पर्थ स्कॉरचर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर, ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स.

13 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबलों में सिर्फ एक दिन मुकाबला नहीं खेला जाएगा. 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा जबकि क्वालीफायर और नॉकआउट मुकाबला क्रमश: 28 और 29 जनवरी को खेला जाएगा. चैलेंजर मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा और फाइनल 4 फरवरी को होगा.

बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने ESPN क्रिकइंफो से कहा कि, ‘पिछले 2 सालों में कोविड की वजह से काफी परेशानियां हम सब ने झेली थी. तमाम दर्शक इस बार अपनी टीम को सपोर्ट करने आएंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम उनका खूब मनोरंजन करेंगे. सभी टीमें और खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और देखना यह होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है.

बिग बैश लीग 2022-23 का शेड्यूल्ड:
13 दिसंबर: सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स, मनुका ओवल
14 दिसंबर: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, एडिलेड ओवल
15 दिसंबर: ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, कैर्न्स
16 दिसंबर: मेलबर्न स्टार बनाम होबार्ट हरिकेन्स, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
16 दिसंबर: सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी शोग्राउंड
17 दिसंबर: पर्थ स्कॉचर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स: ऑप्टस स्टेडियम
18 दिसंबर: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर, मार्वल स्टेडियम
19 दिसंबर: होबार्ट हरिकेन्स बनाम पर्थ स्कॉरचर्स, यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया स्टेडियम
20 दिसंबर: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर, एडिलेड ओवल
21 दिसंबर: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिसबेन हीट, जीलोंग
22 दिसंबर: सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
23 दिसंबर: ब्रिसबेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, गाबा
24 दिसंबर: होबार्ट हरिकेन्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, ब्लंडस्टोन अरीना
26 दिसंबर: सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
26 दिसंबर: पर्थ स्कॉरचर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, ऑप्टस स्टेडियम
27 दिसंबर: सिडनी थंडर बनाम ब्रिसबेन हीट, सिडनी शोग्राउंड
28 दिसंबर: सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स ,सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
29 दिसंबर: पर्थ स्कॉरचर्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स, ऑप्टस स्टेडियम
30 दिसंबर: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, जीलोंग
31 दिसंबर: सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेन्स, लेविंगटन स्पोर्ट्स ग्राउंड
31 दिसंबर: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स, एडिलेड ओवल
1 जनवरी: ब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स, गाबा
2 जनवरी: होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्लंडस्टोन अरीना
3 जनवरी: मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबॉर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
4 जनवरी: सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, नॉर्थ सिडनी ओवल
5 जनवरी, एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, एडिलेड ओवल
6 जनवरी: मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
7 जनवरी: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, मार्वल स्टेडियम
7 जनवरी: पर्थ स्कॉरचर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, ऑप्टस स्टेडियम
8 जनवरी: सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स, सिडनी शोग्राउंड
9 जनवरी, होबार्ट हरिकेन्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स, ब्लंडस्टोन अरीना
10 जनवरी, एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबॉर्न रेनेगेड्स, एडिलेड ओवल
11 जनवरी: ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉरचर्स, गाबा
12 जनवरी: मेलबर्न स्टार्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
13 जनवरी: सिडनी थंडर बनाम पर्थ स्कॉरचर्स, सिडनी शोग्राउंड
14 जनवरी: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, एडिलेड ओवल
14 जनवरी: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, मार्वल स्टेडियम
15 जनवरी: होबार्ट हरिकेन्स बनाम सिडनी थंडर, ब्लंडस्टोन अरीना
15 जनवरी: सिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉरचर्स, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
16 जनवरी: मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
17 जनवरी: सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, कॉफ इंटरनेशनल स्टेडियम
18 जनवरी: पर्थ स्कॉरचर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, ऑप्टस स्टेडियम
19 जनवरी: सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, मनुका ओवल
20 जनवरी: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉरचर्स, एडिलेड ओवल
21 जनवरी: सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
22 जनवरी: ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबॉर्न स्टार्स, गाबा
22 जनवरी: पर्थ स्कॉरचर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स: ऑप्टस स्टेडियम
23 जनवरी: होबार्ट हरिकेन्स बनाम सिडनी थंडर, ब्लंडस्टोन अरीना
24 जनवरी: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मार्वल स्टेडियम
25 जनवरी: होबार्ट हरिकेन्स बनाम ब्रिसबेन हीट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ तस्मानिया स्टेडियम
25 जनवरी: मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
27 जनवरी, एलिमिनेटर, टीबीसी
28 जनवरी: क्वालीफायर, टीबीसी
29 जनवरी: नॉकआउट, टीबीसी
2 फरवरी, चैलेंजर, टीबीसी
4 फरवरी: फाइनल, टीबीसी

कांउटी क्रिकेट में छाए उमेश यादव, 41 गेंदों पर खेली आतिशी पारी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने काउंटी चैंपियनशिप में मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया। मैच के दूसरे दिन 34 वर्षीय उमेश यादव ने पहली पारी में टेलर कॉरनल को आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने एड पोलॉक को पवेलियन भेज दिया. हालांकि शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी मिडलसेक्स को मैच में हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि इस मैच में उमेश यादव ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दिया. उमेश ने इस मैच में 41 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में यादव ने कुल मिलाकर दो विकेट लिए.

आपको बता दें कि उमेश यादव को हाल ही में काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडिलसेक्स की टीम में शामिल किया गया है. अफरीदी श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से शामिल किया. उमेश से पहले इस सीजन में चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या भी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

एक ओवर में 36 रन, 4 ओवर में 82 रन… इस गेंदबाज को इतना कूटा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया

फटाफट क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होना आम बता है. लेकिन एक गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पैल में कितने रन लुटा सकता है? इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रजिथा के नाम है जिन्होने 4 ओवर में 75 रन खर्च किए थे. लेकिन T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में यह रिकॉर्ड भी बौना पड़ गया. इस मैच में सोमरसेट के फिरकी गेंदबाज मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में स्पैल में 82 रन लुटाए. जो कि टी20 क्रिकेट का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

एक ओवर में बने 36 रन
मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये रही कि 82 रन लुटान के बावजूद वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके. मैककिर्नन का सबसे महंगा ओवर 36 रनों का रहा जिसमें रिले रोसौव ने पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए ये रन बटोर. उन्होंने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक डॉट गेंद फेंकी जबकि 8 छक्के और 5 चौके उनकी गेंदबाजी पर पड़े. वहीं, एक वाइड और नो बॉल भी उनके नाम रही.

नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैकियर्नन ने 20.5 की इकनॉमी से अपने चार ओवर में 82 रन लुटाए. जो कि T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे चार ओवर रहे. इसके पहले सियालकोट स्टैलियंस के सरमद अनवर ने 2011 के एक T20 मैच में चार ओवर में 81 रन दिए थे.

एक T20 मैच में किसी गेंदबाज द्वारा खर्च सर्वाधिक रन
0/82 – मैटी मैककिर्नन बनाम समरसेट, 2022 में
0/81 – सरमद अनवर बनाम लाहौर लायंस, 2011 में
0/77 – बेन सैंडरसन बनाम यॉर्कशायर, 2017 में
0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
0/70 – एंथनी मार्टिन बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 2012 में

रणजी के रणबांकुरे हैं ये दो खिलाड़ी, जल्द ही टीम इंडिया में मिल सकता है मौका!

रणजी ट्रॉफी 2022 का समापन हो चुका है, मध्यप्रदेश की खिताबी जीत के साथ 2 साल बाद लौटे भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने कई यादगार प्रदर्शन देखें गए हैं. 26 जून को आदित्य श्रीवास्तव की अगुवाई में एमपी ने 23 साल बाद फाइनल में अपनी जगह बनाकर सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई को मात देकर अपना पहला खिताब हासिल किया है.

कोरोना के चलते 2 चरणों में सम्पन्न हुए इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव देखे गए थे. लेकिन इस बीच 3 खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने लगातार अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा और अब वे जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं.

सरफराज खान
मुंबई की ओर खेलने वाले सरफराज खान ने Ranji Trophy 2022 में टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे यादगार परफॉरमेंस दी है. खान के बल्ले से इस सीजन रनों ने रुकने का नाम नहीं लिया. फाइनल मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर बड़े मैचों में प्रदर्शन करने का अपना दमखम दिखाया है.

अतरंगी शॉट्स खेलने के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज खान इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, उन्होंने 122 के अविश्वसनीय औसत के साथ 982 रन बनाए हैं. जिसमें 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल है. इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद सरफराज खान अब टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं.

शम्स मुलानी
शम्स मुलानी मुंबई की ओर से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज है, इस साल उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. वे Ranji Trophy 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तो है ही साथ ही उन्होंने एक पारी में 7 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा भी कर दिखाया है.

इसके अलावा मुलानी ने एक मैच में 11 विकेट भी हासिल किए थे. 6 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले इस खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया की ओर से बुलावा आ सकता है. शम्स मुलानी के कुल विकटों की बात करें तो उन्हने 6 मैचों की 11 पारियों में कुल 45 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं. भारतीय सिलेक्टरों की नजर उनके प्रदर्शन पर जरूर रही होगी.

हार्दिक पांड्या ने युवराज का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बने ऐसे पहले खिलाड़ी

गुरुवार को एजबेस्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने 50 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. जिन्होने अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया.हार्दिक ने बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी चार विकेट झटके.वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में चार विकेट भी लिए हैं.

भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हार्दिक ने 33 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की धमाकेदार पारी खेली.इसके बाद गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए जेसन रॉय (4), डेविड मलान (21), लियाम लिविंगस्टोन (0) और सैम कुरेन (4) को अपना शिकार बनाया.

एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड इससे पहले युवराज सिंह के नाम था.युवराज ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में नाबाद 60 रन की पारी खेलने के साथ-साथ गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए.इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवरों में 148 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. पांड्या को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

उमरान मलिक का टी20 विश्वकप में खेलना तय! कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

बेहद कम समय में ही क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अलग जगह बनाने वाले उमराम मलिक का टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना लगभग तय माना जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन उमरान मलिक खराब शुरुआत के बावजूद भविष्य में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा बने रहेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन युवा टेलेंट बताया है.

रोहित शर्मा ने उमरान मलिक को टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा बताया है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ”उमरान हमारे प्लान का हिस्सा है. हम उसे वो समझ देने की कोशिश कर रहे हैं जो कि उसके लिए जरूरी है. एक ऐसा समय आएगा जब हम इन खिलाड़ियों को मौका देंगे. उमरान मलिक उनमें से एक हैं. यह सब हम टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र करना चाहते हैं.”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, ”उमरान शानदार बॉलर है. हमने आईपीएल में देखा है कि वो कितनी तेज गेंदबाजी कर सकता है. उमरान मलिक को रोल देने की बात है. हमें देखना है कि हम उससे नई गेंद से शुरुआत करवाएं या फिर मिडिल ओवर्स में इस्तेमाल करें. जब आप फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपकी भूमिका अलग होती है.”

कमान संभालेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी नज़र ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें देश के लिए खेलने के मौके दिए जा रहे हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए. रोहित शर्मा हालांकि अब पूरी तरह से फिट हैं और वो टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

इस पाक क्रिकेटर को मिली जान से मारने की धमकी, मजबूरी में करना पड़ा रहा ये काम

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा विवादों से भरा रहा है. सुरक्षा खतरे के चलते पाकिस्तान में कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला गया था.काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट का घरेलू मैदान यूएई भी रहा था, लेकिन हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान में लौटा है. इस सब के बीच पाकिस्तान के एक दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है और अपनी जान को खतरा बताया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रमीज राजा सोमवार को खेल मामलों की संसदीय समिति (नेशनल असेंबली कमिटी) के सामने पेश हुए और उन्होंने यहां बताया कि वह सुरक्षा खतरे के चलते बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करते हैं. पाकिस्तान के एक पत्रकार के मुताबिक रमीज राजा ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.

रमीज राजा ने दो घंटे लंबे चले सत्र में समिति के सदस्यों को साफ किया कि उन्होंने केवल सेवा नियमों के तहत पीसीबी अध्यक्ष को मिलने वाले दैनिक भत्ते, होटल और यात्रा के लिए पैसे लेते हैं. इस बैठक की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘रमीज ने समिति के सदस्यों से कहा था कि सुरक्षा खतरे के कारण उन्होंने बोर्ड की बुलेट प्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया है। वह इसके अलावा पीसीबी से कोई भी लाभ लेने से बचते रहे हैं.’

खेलों को लेकर बनाई गई संसद की स्थायी समिति ने रमीज राजा से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन, भविष्य के दौरों और पाकिस्तान सुपर लीग के बारे में भी पूछा था. वहीं सूत्र ने बताया कि समिति के किसी भी सदस्य ने सरकार बदलने के बाद रमीज से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनके भविष्य के बारे में नहीं पूछा. किसी ने उसने इस्तीफ देने के बारे में भी नहीं कहा. पाकिस्तान में आमतौर पर केन्द्र सरकार के बदलने के बाद बोर्ड का अध्यक्ष भी बदल जाता है.

लाइव कमेंट्री में फिसली सहवाग की जुबान, कोहली को छमिया एंडरसन को बूढ़ा कहा, फैंस ने किया ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग लगातार विवादों में रहे हैं. सहवाग इस मैच के दौरान सोनी के लिए कमेंट्री कर रहे हैं और हर दिन उनके मुंह से कुछ न कुछ ऐसा निकल रहा है, जिसकी वजह से विवाद हो रहे हैं. वीरू ने पहले विराट कोहली को छमिया कह दिया था. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कहा है. इस कमेंट को लेकर भी उन पर निशाना साधा जा रहा है.

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सैम बिलिंग्स का विकेट गिरा था तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे थे. इसके बाद सहवाग ने कहा था कि छमिया नाच रही है. विराट के फैंस को सहवाग का यह कमेंट पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्री से हटाने की बात भी कही थी.

एंडरसन को बताया बुजुर्ग
इस मैच की तीसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से लगकर गेंद जेम्स एंडरसन की तरफ गई थी. एंडरसन ने हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए. गेंद उनके हाथ से छिटक गई और जडेजा को जीवनदान मिल गया. इसके बाद सहवाग ने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने जडेजा का कैच छोड़ दिया है.

फैंस ने किया ट्रोल
कोहली पर हुई टिप्पणी से गुस्साए फैंस को एंडरसन का बुजुर्ग कहा जाना भी पसंद नहीं आ रहा. 43 साल के सहवाग 39 साल के एंडरसन को बुजुर्ग कह रहे हैं.

इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है.

कुछ लोगों ने उनकी तुलना आकाश चोपड़ा की कमेंट्री से करते हुए कहा कि ये दोनों हिंदी कमेंट्री का स्तर बहुत नीचे ले जा रहे हैं.