CricZebra

Home Blog Page 4

IND vs WI:भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, हिटमैन रोहित ने तोड़े कई रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 68 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और मैच 68 रन से हार गयी.

रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली. उन्होने इस अर्धशतकीय पारी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. वह टी20 में फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 48 घंटे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने उनसे छीन लिया था.

रोहित शर्मा के नाम 121 पारीयों में 3443 रन हो गए हैं. वहीं गुप्टिल के नाम 112 पारीयों में 3399 रन दर्ज हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होने 91 पारीयों में 3308 रन बनाए हैं.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने परिचित अंदाज बल्लेबाजी करते हुए 44 गेदों पर 64 रन बनाए. उन्होने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. यह टी20 में उनका 27वां अर्धशतक था. इसके साथ ही वह टी20में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित 27 अर्धशतक और 7 शतक समेत 34 बार यह कर चुके हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर विराट कोहली ने 33 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है.

न्यूजीलैंड ने टी20 में रिकॉर्ड 254 रन ठोके, 102 से स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज 2-0 से जीती

ग्रेंग क्रिकट क्लब एडिंगबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 102 रनों के बड़े अंतर से हरात दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने 2 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 254 रन लगाए. इस स्कोर के सामने स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 ही रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में मेजबानों को 68 रनों से मात दी थी.

चैपमैन-ब्रेसवेल ने उड़ाया गर्दा
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पिछले मैच के शतकवीर फिन एलन मात्र 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं डेन क्लीवर भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के लिए चैपमैन ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. अंत में नीशम ने 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाने में मदद की.

स्कॉटलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम कभी मैच में न्यूजीलैंड को टक्कर देते हुए नजर नहीं आई. 50 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट खो दिए थे. क्रिस ग्रीव्स ने जरूर 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी.

स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए. दोनो टीमों के बीच एकमात्र वनडे 31 जुलाई को खेला जायेगा.

बेशुमार दौलत होने के बावजूद भी सरकारी नौकरी करते हैं ये 8 भारतीय क्रिकेटर

क्रिकेट का खेल भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है. भारत ने इस खेल में कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं, जिससे देश का गौरव बढ़ा है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सरकारी नौकरी भी दी गई है. जिसके कारण ये क्रिकेटर क्रिकेट से करोड़ों रुपये कमाने के साथ-साथ नौकरी से भी कमाते हैं. इस लेख में, हम भारत के 7 क्रिकेटरों के बारे में जानेंगे, जो सरकारी नौकरी भी करते हैं.

1. एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को कई सफलताएं दिलाई हैं. धोनी के कप्तान रहते हुए, भारत ने दो विश्व कप जीते और टेस्ट की नंबर एक टीम बनी. माही की सफलता में चार चाँद लगते हैं. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का पद है उनके पास . माही अक्सर खाली समय में भारतीय सेना के साथ समय बिताते हैं.

2. सचिन तेंदुलकर
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने न केवल भारतीय क्रिकेट में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी अपनी एक खास छाप छोड़ी है. सचिन को उनकी सफलता के लिए भारतीय वायु सेना की तरफ से सम्मानित किया गया है और उन्हें भारतीय वायु सेना का ग्रुप कैप्टन बनाया गया है.

3. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपने दौर में बहुत अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. हर कोई हरभजन की फिरकी में फंस गया है और पंजाब पुलिस ने एक और सितारा जोड़ते हुए उन्होंने हरभजन को पंजाब पुलिस का डीएसपी बना दिया है.

4. कपिल देव
भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार कपिल देव का 1983 में चौतरफा प्रदर्शन सभी को याद है, जिसने भारत को पहला विश्व कप दिलाया. उनकी गिनती भारत के उच्च कोटी के ऑलरांउडर में होती है. कपिल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह अब लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में भारतीय सेना में हैं.

5. जोगिंदर शर्मा
वर्ष 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने में भारत की मदद करने में जोगिंदर शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण था. हर किसी को जोगिंदर का आखिरी ओवर याद है, भारत ने इस ओवर में विश्व कप जीता. जोगिंदर उस मैच के बाद फिर से कभी न दिखाई दिए और वह अब हरियाणा के डीएसपी हैं और अपना काम कर रहे हैं.

6. उमेश यादव
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी की. ऐसे में उमेश यादव को श्रीलंका टूर पर जाने से पहले स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया गया है. क्रिकेटर बनने से पहले, उमेश यादव पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा देते थे, लेकिन वक्त बदला और उमेश के पास आज भारतीय रिजर्व बैंक की नौकरी है.

7. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की बना ली हैं. लिमिटेड ओवर्स में ये स्पिनर टीम इंडिया की पहली पसंद है,युजवेंद्र ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है.पर इसके अलावा चहल ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं .

8. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल मौजूदा समय में टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. राहुल अपने करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर अब तक छह हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इनकी प्रतिभा को पहचानते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2018 में राहुल को सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया था. राहुल निरंतर RBI द्वारा प्रसारित होने वाले विज्ञापनों में देखे जाते हैं.

दुनिया के 13 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया

6 गेंदों पर 6 छक्के, सुनकर ही मन रोमांचित हो उठता है तो जरा सोचिये जिन खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया होगा उनको कैसा महसूस हुआ होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 3 बल्लेबाज ये कारनामा कर पाए हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. इनमें 2 बार भारतीय बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये बल्लेबाज जिन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसको बनाने हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

1. सर गारफ़ील्ड सोबर्स
सर गारफ़ील्ड सोबर्स नाम की ट्रॉफी ऐसे ही क्रिकेट की दुनिया में इतनी खास नही मानी जाती है. क्रिकेट के महान ऑल-राउंडर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.

2. रवि शास्त्री- भारत (1985)
रवि शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे और बड़ौदा के मैच में बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के एक ओवर में 6 छक्के जड़ के एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आज से पहले सिर्फ सर गैरी सोबर्स ने ही किया था.

3. हर्शल गिब्स- दक्षिण अफ्रिका (2007)
एक तरफ जहां सर गैरी सोबर्स के बराबर पहुंचने में रवि शास्त्री को 16 साल लगे थे तो वहीं दूसरी ओर हर्शल गिब्स को ये कारनामा कर दिखाने में 22 साल लग गए. हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के सल्लामी बल्लेबाज हैं, जिन्होने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

4. युवराज सिंह- भारत (2007)
साल 2007 एक ऐसा समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व की सबसे खतरनाक टीम माना जाता था. उसी दौरान युवराज सिंह ने विश्व कप में इंग्लैंड के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदो पर बिना कोई र’ह’म दिखाए मैदान के हर कोने में छक्के बरसाए थे.

Yuvraj blasts 6 Sixes from a Stuart Broad over! | ICC Flashback - YouTube

5- शोएब मलिक
शोएब मालिक ने बाबर आजम के खिलाफ मलिक ने शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच के दौरान छह गेंदो में छह छक्के लगाए थे मलिक ने ये कारनामा बाबर आजम के ओवर में किया और मलिक ने 26 गेंदो में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी.

6. पोलार्ड
पोलार्ड ने साल 2019 में  श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया था.

7. जॉर्डन क्लार्क
लंकाशायर के ऑलराउंडर जॉर्डन क्लार्क यह कारनामा करने वाले पांचवें प्रोफेशनल क्रिकेटर बने. 24 अप्रैल 2013 को उन्होंने सेकंड इलेवन मैच में यॉर्कशायर खिलाफ गुरमान रंधावा की गेंदों पर छह छक्के जड़ थे.

8. रॉस ह्विटले
रॉस ह्विटले ने कुछ ही दिन पहले (जुलाई 2017) नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ओवर की लगातार गेंदों पर में 6 छक्के ठोंके. उन्होंने वारविकशायर की ओर से खेलते हुए ऐसा किया.

9. मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक ने हांग कांग में टी-20 लीग में इसी साल (मार्च 2017) उन्होंने छह लगातार गेंदों पर छक्के लगाए. लेकिन उनके ये छक्के पारी के 19वें और 20 ओवर में आए.

10. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. जडेजा ने ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा कर दिखाया.

11. हजरतुल्लाह जाजई (T20)
अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई ने 2018 में यह कारनामा किया था. उन्होंने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) टी-20 में काबुल जवानान की ओर से खेलते हुए बल्ख लेजेंड के गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.

12. एलेक्स हेल्स- नॉटिंघमशायर (2015)
एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशायर की तरफ से नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में वार्विकशायर के खिलाफ़ खेलेत हुए चयनकर्ताओ को अपनी छक्के जड़ने की क्षमता को दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

13- मुरली गुडनेस (श्रीलंका)
नविंदु ने महज 89 गेंदों में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के भी जड़ दिए. दरअसल, गेंदबाज ने इस ओवर में एक नो बॉल डाल दी, इस पर भी नविंदु पसारा ने छक्का जड़ा. इस तरह उन्होंने कुल 6 गेंदों में 7 छक्के जड़ दिए.

श्रीलंका से शर्मनाक शिकस्त के बाद पाक का हुआ बेड़ागर्क, भारत से बिना खेले ही मिली पटखनी

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 246 रनों से हरा दिया है. गॉल में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 508 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई.

पाक की तरफ से दूसरी पारी में बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट झटके. दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की इस जीत के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी परसमाप्त हुई.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने पहला टेस्ट 4 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. इसके अलावा श्रीलंका की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) में बड़ा उलटफेर हुए हैं.

श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टॉप-3 में जगह बना ली है. लंका की टीम ने पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 का स्थान कब्जाया. टेस्ट चैम्पियनशिप में अब 10 मैचों में 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ श्रीलंकाई टीम नंबर 3 पर पहुंच गई है.

वहीं पाकिस्तान 56 पॉइंट्स और 51.85 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गया है. 9 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की ये चौथी हार है. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम पांचवें से छठे नंबर पर फिसल गई है.

टीम इंडिया से पिछड़ा पाकिस्तान
श्रीलंका की पाकिस्तान पर 246 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया चौथे पायदान पर कायम है. हालांकि अब पाकिस्तान की टीम भारत से एक स्थान नीचे खिसक कर नंबर पर 5 पहुंच गई है. जबकि श्रीलंका भारतीय टीम से एक स्थान ऊपर यानि तीसरे पायदान पर आ गई है.

अन्य टीमों की बात करें तो इंग्लैंड (33.33) सातवें, न्यूजीलैंड (25.93) आठवें और बांग्लादेश (13.33) नौवें पायदान है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका 71.43 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है.

भारत के 8 सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर, किसी के पास है NASA की डिग्री तो कोई है IAS ऑफिसर

एक कहावत है कि ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब’. लेकिन विश्व भर में जितने भी खिलाड़ी है वो अपने उत्तम खेल के कारण विश्व भर में विख्यात हुए हैं. इन सब से परे क्रिकेट की दुनिया मे कुछ खिलाड़ी भी आये हैं जो खेल कूद के साथ साथ पढ़ाई में भी उत्तम थे और एक अच्छी डिग्री रखने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे अधिक पढ़ाई लिखाई की है और उनके पास एक बेहतरीन डिग्री है.

1. अनिल कुंबले
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के अंत में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी की. क्रिकेट मैदान के अलावा कुंबले पढ़ाई में भी अच्छे रहे. उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज एजुकेशन बासावानागुड़ी से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने आरवीसीई कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री की. कुंबले इस तरह से टेक्निकल रूप से इंजीनियर बन गए थे. इसी बीच उन्होंने साल 1989 में भारतीय टीम में पर्दापण किया और भारतीय टीम को पूरे 21 साल तक सेवाएं दीं .

2. जवागल श्रीनाथ
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ अब आईसीसी के मैच रैफरी हैं. श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।.श्रीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था. उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ साल 2003 में खेला. श्रीनाथ एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं उन्होंने क्रिकेट में आने से पहले मैसूर से इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर इन इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की थी.

3. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक के कारण उन्हें लोग “द वॉल” कहा करते थे. उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 1996 में की और वह भारतीय टीम की ओर से 16 साल तक खेले. द्रविड़ की स्कूलिंग बैंगलोर के एक जाने माने सेंट जोसेफ बॉयज हाईस्कूल से हुई. बाद में उन्होंने बैंगलोर के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्श से कॉमर्श में डिग्री हासिल की. जब वह सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनका चयन भारतीय टीम के लिए हो गया.

4. वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वेंगीपुरापु वेंकटा साईं लक्ष्मण है. लक्ष्मण ने टेस्ट पर्दापण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996 में किया. उन्होंने साल 2006 में ही अपना अंतिम एकदिवसीय मैच भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला. लक्ष्मण की स्कूलिंग हैदराबाद के लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से हुई. 10+2 करने के बाद लक्ष्मण ने डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लिया, लेकिन इस बीच उन्होंने दवाईयों के करियर को अलविदा कहते हुए क्रिकेट का दामन थाम लिया और आने वाले सालों में भारत के महान क्रिकेटर के रूप में उभरे.

5. रविचंद्रन अश्विन
वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी. अश्विन ने क्रिकेटर बनने से पहले इंन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक डिग्री चेन्नई के जाने माने कॉलेज से पास की है. लेकिन अंत में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट में करियर बनाने का निर्णय लिया.

6. जहीर खान
जहीर खान अपने स्कूल के समय में एक अच्छे स्टूडेंट थे. 12वीं अच्छों अंकों के साथ पास करने के बाद जहीर ने इंजीनियरिंग के लिए एडमीशन लिया. लेकिन क्रिकेट खेल के प्यार ने उन्हें अपनी ओर खीच लिया और वह इंजीनियरिंग को पीछे छोड़कर क्रिकेट में हाथ आजमाने में व्यस्त हो गए. जहीर खान भारत के सफतम गेंदबाजों में शुमार रहे हैं.

7. अविष्कार साल्वी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी का मैक्ग्रा जैसे एक्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे. इस तेज ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले. साथ ही वो आईपीएल में 7 टी20 मैच भी खेले थे. अविष्कार साल्वी एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी कर चुके हैं. उनकी डिग्री हमेशा क्रिकेट के दुनिया में चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि स्ट्रोफिजिक्स में हायर एजुकेशन यानी की रिसर्च करने वालों को ISRO से लेकर NASA तक काम करने का मौका मिलता है. इसके अलावा स्ट्रोफिजिक्स के जरिए BARC और NCRA जैसी संस्थानों में नौकरी का मौका मिलता है.

8. अमर खुरासिया
अमर खुरासिया वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और एक धीमी गति से बाएं हाथ के गेंदबाज रहे. वह भारत के सबसे पढ़े लिखे क्रिकेटर माने जाते हैं. उन्होने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया. वह 12 वनडे मैचो में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. बहुत कम लोग जानते हैं कि अमय खुरासिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले IAS की परीक्षा पास की थी. इस हिसाब से वो  टीम इंडिया के सबसे शिक्षित क्रिकेटर कहे जाते हैं.

(साभार)

ICC रैंकिंग में पाक खिलाड़ियों का धमाल, बाबर ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित को तगड़ा नुकसान

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर दी है. साप्ताहिक रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों के बाद कई भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ है. इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेले गए टेस्ट के बाद दोनों ही टीमों के खिलड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है.

Babar Azam named Pakistan Test captain, takes charge of all three formats - Sport - DAWN.COM

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 874 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए पहली पारी में 119 रनों की शतकीय और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी का फायदा पाकिस्तानी कप्तान को मिला है. मौजूदा समय में बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 रैंकिंग में शामिल इकलौते बल्लेबाज हैं.

Joe Root is capable of breaking Sachin Tendulkar's most Test runs record: Wasim Jaffer

टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर जो रुट काबिज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मार्नस लैबुशेन मौजूद हैं. इसके अलावा टॉप 10 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बरकरार हैं.

WTC rankings: Pakistan climbs rank after thrashing Sri Lanka by 4 wickets

पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने गॉल टेस्ट की चौथी पारी में 160 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को मैच भी जिताया था. शफीक को भी 23 स्थान का फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं. उनके 671 रेटिंग पॉइंट हैं, जो किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा पहले छह टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा हैं. वहीं ओवरआल पहले छह टेस्ट के बाद केवल सुनील गावस्कर (692) और सर डॉन ब्रैडमैन (687) के ही अधिक रेटिंग पॉइंट थे.

SL vs AUS: Dinesh Chandimal Breaks Kumar Sangakkara's Record

श्रीलंका के दिनेश चंडीमल को भी पहले टेस्ट में दो अर्धशतकीय पारियों का फायदा हुआ है. वह 11 स्थान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं कुसल मेंडिस दो स्थान के फायदे के साथ 47वें और ओशादा फर्नांडो 11 स्थान के फायदे के साथ 58वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

SL v PAK - 2nd Test - Galle - Knee injury rules Pakistan's Shaheen Shah Afridi out of second Test against Sri Lanka

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में गॉल में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान स्थान पर पहुँच गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. तेज गेंदबाज हसन अली एक स्थान के फायदे के साथ 13वें और यासिर शाह 32वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

प्रभात जयसूर्या को 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह 481 रेटिंग पॉइंट के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो नरेंद्र हिरवानी (519), एलेक बेडसर (500) और बॉब मैसी (494) के बाद किसी भी गेंदबाज के दो टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट हैं.

I was just a replacement, T20I captaincy is still Faf du Plessis' baby: Quinton de Kock | Cricket News – India TV

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड आखिरी वनडे में 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Rohit Sharma Can Become Better Test Captain Than Virat Kohli: Former India Opener Wasim Jaffer | Cricket News

भारतीय जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है और दोनों क्रमशः पांचवें और छठवें स्थान पर मौजूद हैं. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप तीन स्थान के फायदे के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं. इसी सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली थी. धवन को एक स्थान का फायदा है और 13वें स्थान पर हैं. वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी 20 स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर मौजूद हैं.

Mohammed Siraj New Look: Indian Pacer Sports Spiked Blonde Hair During IND vs WI 1st ODI | 🏏 LatestLY

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ दो स्थान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टॉप 100 गेंदबाजों में एंट्री हो गई है.

Alzarri Joseph found guilty of breaching ICC Code of Conduct

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स तीन स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

Lockie Ferguson Biography, Achievements, Career Info, Records & Stats - Sportskeeda

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं. आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर क्रमशः 43वें और 44वें स्थान पर हैं.

दुनिया के 10 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने अपने 100वे मैच में शतक जमाया

किसी भी बल्लेबाज के लिए उसके करियर का 100वां मैच बेहद खास होता है. और इस मैच में जब वह शतकीय पारी खेले तो फिर सोने पे सुहागा से कम नहीं. हांलकी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब बल्लेबाज अपने 100वें मैच में शतक लगाए.

वनडे क्रिकेट में सिर्फ 10 बल्लेबाज ही अपने इस ऐतिहासिक मैच में शतक लगा पाए हैं. इसमें एक बल्लेबाज भारत का भी शामिल है. आइये नज़र डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होने अपने 100वें मैच में शतकीय पारी खेली है.

First ODI: Shai Hope ton guides West Indies to 289-7 against Sri Lanka - OrissaPOST

10. शाई होप (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने 24 जुलाई 2022 को भारत के खिलाफ 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 311/6 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी और शाई होप का शतक बेकार गया था.

Shikhar Dhawan centuries | Test, ODI, IPL hundreds list

9. शिखर धवन (भारत)
जोहान्सबर्ग में 10 फरवरी 2018 को भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 105 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत ने 289/7 का स्कोर बनाया था. हालाँकि दक्षिण अफ्रीका ने ‘मैन ऑफ द मैच’ हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 43*) की धुआंधार पारी की मदद से भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 5 विकेट से हराया. मेजबानों को बारिश के कारण 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

Relieved' Warner reveals he feared the end | cricket.com.au

8. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
बैंगलोर में 28 सितम्बर, 2017 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (334/5) ने भारत (313/8) को 21 रनों से हराया था. पांच मैचों की सीरीज में ये ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत थी और इसके हीरो रहे अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 124 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Who would have predicted that: Ramnaresh Sarwan 120* strokes career-best ODI score in masterful chase

7. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)
बेसेटेरे में 23 मई, 2006 को खेले गए मुकाबले में रामनरेश सरवन ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था. भारत (245/9) को इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (248/6) ने एक गेंद शेष रहते हराया था.

All-time England ODI XI revealed: Buttler, Bairstow & Root all make readers' team - BBC Sport

6. मार्क्स ट्रस्कोथिक (इंग्लैंड)
ओवल में 16 जून, 2005 को खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड (192/0) ने बांग्लादेश (190) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था. इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपने 100वें मैच में शतक जड़ा था और 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Top five: The best of Chris Gayle in ODIs

5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
लॉर्ड्स में 6 जुलाई, 2004 को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (286/3) ने इंग्लैंड (285) को क्रिस गेल (132*) के रिकॉर्ड शतक की मदद से हराया था. अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी गेल के नाम ही है.

Sangakkara powers to record fourth ODI century in a row | Mint

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
कोलंबो में 27 फरवरी, 2004 को खेले गए मुकाबले में कुमार संगकारा ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (233) ने माइकल कैसप्रोविच (5/45) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका (193) को 40 रनों से हराया था.

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूसुफ योहाना ने बदला था धर्म, इन हालातों में लिया संन्यास - yousuf youhana mohammad yousuf pakistan cricket team international cricket tspo - AajTak

3. मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)
शारजाह में 17 अप्रैल, 2002 को खेले गए शारजाह कप के फाइनल में युसूफ योहाना ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था और पाकिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 217 रनों से बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान के 295/6 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 78 रन ही बना सकी.

Former New Zealand All-rounder Chris Cairns on life support - CricWire

2. क्रिस केन्यर्स, (न्यूजीलैंड)
क्राइस्टचर्च में 19 जनवरी, 1999 को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ालैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केन्यर्स ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ शतक लगाया था और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 70 रनों से जीता था. न्यूजीलैंड के 300/8 के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 230 रन ही बना सकी थी.

Gordon Greenidge History: 2 दिन में जिस विकेट पर गिरे 20 विकेट, उस पर 226...

1. गार्डन ग्रीनिज़ (वेस्टइंडीज)
शारजाह में 18 अक्टूबर, 1988 को खेले गए मुकाबले में गॉर्डन ग्रीनिज ने अपना 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला और इसमें शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान के 294/6 के जवाब में वसीम अकरम की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज सिर्फ 210/5 का स्कोर ही बना सकी.

फ्रांस के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे कम उम्र में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


तीसरे टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्‍वालीफायर टूर्नामेंट ने फिनलैंड में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटता देखा. फ्रांस के ओपनर गुस्‍तव मैकीयोन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं. गुस्‍तव मैकीयोन ने वांता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्‍के की मदद से शतक जमाया. उन्‍होंने 18 साल और 280 दिनों की उम्र में शतक जमाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

गुस्‍तव मैकीयोन ने अफगानिस्‍तान के हजरतुल्‍लाह जजई का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2019 में 20 साल और 337 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162* रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बहरहाल, मैकीयोन के शतक के बावजूद फ्रांस की टीम मैच नहीं जीत सकी और स्विट्जरलैंड ने आखिरी गेंद पर 158 रन के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. स्विस कप्‍तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रन बनाए. अली नायर ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्विट्जरलैंड को जीत दिलाई.
नायर ने आखिरी तीन गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें आखिरी गेंद पर चौका शामिल है, जिसने फ्रांस के दिलों को तोड़ दिया. नॉर्वे ग्रुप 2 में शीर्ष पर है, जिसने चेक गणराज्‍य और एस्‍टोनिया पर जीत दर्ज की. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रिया और गर्नसे अब तक अजेय हैं जबकि लक्‍जमबर्ग दो मैचों में जीत नहीं दर्ज कर सका. बुल्‍गारिया और स्‍लोवेनिया ने अब तक जीत का स्‍वाद नहीं चखा.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी
गुस्‍तव मैकीयोन – 18 साल 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्‍लाह जजई – 20 साल 337 दिन, अफगानिस्‍तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियाल्‍वर – 21 साल 161 दिन, रोमानिया बनाम तुर्की, लफोव काउंटी, 2019
ओर्चिड टुईसेंगे – 21 साल 190 दिन, रवांडा बनाम शेचिल्‍स, किगली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी – 22 साल 68 दिन, नेपाल बनाम मलेशिया, काठमांडु, 2022

ऋषभ और पांड्या के दम पर भारत ने जीता तीसरा वनडे, 2-1 से श्रृंखला भी कब्जाई

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. जहां भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 42.1 ओवर में अपने नाम किया.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद इंग्लैंड की तरफ से पहले ओवर में ही जेसन रॉय ने 12 रन बना दिए. लेकिन दूसरा ओवर भारतीय टीम की तरफ से फेंकने आए मोहम्मद सिराज ने पहले बेयरस्टो और उसके बाद उन्होंने जो रूट को उसी ओवर में पवेलियन भेजते हुए इंग्लैंड की टीम को शूरू में ही 2 बड़े झटके देने का काम किया. हालांकि रॉय ने इसके बाद बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को संभालना शुरू किया और स्कोर को 66 रन तक लेकर गए थे, लेकिन रॉय 41 के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए.

जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले 10 ओवरों में अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. यहां से लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला जारी देखने को मिला, लेकिन कप्तान जोस बटलर ने एक छोर से टीम की पारी को संभालने की कोशिश की और 60 अहम रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने एक समय 199 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से डेविड विली और क्रेग ओवर्टन के बीच में एक छोटी साझेदारी देखने को मिली जिससे इंग्लैंड की पारी किसी तरह 250 का स्कोर पार करने में कामयाब हो सकी और 45.5 ओवरों में 259 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 4, युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट अपने नाम किए वहीं सिराज ने 2 जबकि जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.

260 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक देखने को मिली. जिसमें धवन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 17-17 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. जिससे भारतीय टीम ने सिर्फ 38 के स्कोर पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और पंत के बीच में एक छोटी साझेदारी देखने को मिली और भारतीय टीम को 72 के स्कोर पर चौथा झटका सूर्या के रूप में लगा.

इस समय तक इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से मैच में हावी दिखाई दे रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरने के साथ पंत के साथ मिलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया. जिससे अचानक भारतीय टीम की वापसी देखने को मिली और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को बिल्कुल भी वापसी का मौका नहीं मिला. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली.

जिसमें हार्दिक पांड्या तो 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. लेकिन पंत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक पूरा करने के साथ टीम को इस मैच में 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 16 चौके और 2 शानदार छक्के भी देखने को मिले.