CricZebra

Home Blog Page 3

आवेश- अर्शदीप के दम पर भारत ने जीता चौथा टी20 मैच, रोहित ने तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड

आवेश खान (2/17) और अर्शदीप (3/12) की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 59 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई.

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में 33 रनों की आक्रामक पारी के साथ जोरदार शुरआत की और सूर्यकुमार यादव (24) का भी उन्हें बखूबी साथ मिला. हालांकि, दोनों पावरप्ले में पांचवें और छठे ओवर में आउट हो गए. इसके बाद वेस्टइंडीज ने रनों की रफ्तार पर कुछ लगाम कसी, लेकिन ऋषभ पंत (44), संजू सैमसन (30 नाबाद) और फिर आखिर में अक्षर पटेल (20 नाबाद) की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसफ सबसे सफल और सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर की शुरुआत तक ही उसने 2 विकेट गंवा दिए. इसके बावजूद टीम के कप्तान निकोलस पूरन (24 रन, 8 गेंद) ने क्रीज पर आते ही तूफानी अंदाज दिखाना शुरू कर दिया. पांचवें ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल के खिलाफ 3 छक्के और 1 चौका जमाया, लेकिन उसी ओवर की आखिरी गेंद पर काइल मेयर्स की गलती से वह रन आउट हो गए. इस तरह सिर्फ 5 ओवरों में 49 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट गंवा दिया. विंडीज टीम इस झटके से नहीं उबर पाई और इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

रोवमन पावेल (24) ने स्कोर और रनों की रफ्तार बढ़ाने की कुछ कोशिश जरूर की और दो दमदार छक्के लगाए, लेकिन अक्षर पटेल की एक फुलटॉस गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने में नाकाम रहे और आउट हो गए. इसी तरह विंडीज टीम ने कुछ और विकेट लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर दे दिए. शुरुआती मैचों में बुरी तरह मार खाने वाले आवेश खान पर टीम ने भरोसा जताया था और उन्होंने इसे सही साबित किया. आवेश (2/17) और उनके साथ अर्शदीप सिंह (3/12) ने मिलकर न सिर्फ विकेट झटके बल्कि रनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया. आखिरकार 19.1 ओवरों में पूरी टीम सिर्फ 132 रनों पर ढेर हो गई.

रोहित शर्मा ने तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली. उन्होने अकील हुसैन की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. जिसके साथ ही उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रोहित शर्मा ओवर ऑल 410 इंटरनेशनल मैच में 477 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अफरीदी ने 525 मैचों में 476 छक्के लगाए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं.

CWG: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह, पक्का हुआ मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेडल पक्का कर लिया है. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया अब गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई. उन्होने 32 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली.

इसके अलावा जेमिमा ने एक बार बल्ले से अहम योगदान देते हुए नाबाद 44 रन बनाए. जिसकी बदौलत भारत की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान स्काइवर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को की थी. टीम इंडिया का पहला मैच 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारत ने तीसरा मैच बारबाडोस के खिलाफ जीता और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया.

क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे मोटे और वजनी क्रिकेटर, एक क्रिकेटर है पुलिस जेलर

मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छी फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है. पिछले कुछ कई खिलाड़ियों को खराब फिटनेस की वजह से टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो अपने खेल के साथ-साथ ज्यादा वजन को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. भारत के रोहित शर्मा की गिनती भी मोटे और अनफिट खिलाड़ियों में होती है| आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 5 सबसे मोटे क्रिकेटर्स के बारे में.

# रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी रहे हैं. 6 फुट के कॉर्नवॉल का कुल वजह 140 किलो के करीब है. हालांकि उन्होंने अपने वजन का असर खेल पर पड़ने नहीं दिया है.
कॉर्नवॉल ने 13 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 15 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं. इसमें उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

# वारविक आर्मस्ट्रांग (Warwick Armstrong)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर वारविक आर्मस्ट्रांग के नाम 117 साल तक सबसे वजनी क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड था. 1902 में डेब्यू करने वाले आर्मस्ट्रांग का वजन 133 किलो था, इसके बावजूद भी अपने समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे.
आर्मस्ट्रांग ने अपने करीब दो दशक लंबे करियर में 50 टेस्ट खेले औऱ 38.69 की औसत से 2863 रन बनाए और गेंदबाजी में 33.6 की औसत से 87 विकेट झटके. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे.

#ड्वेन लीवरॉक (Dwayne Leverock)
बरमूडा के गेंदबाज ड्वेन लीवरॉक क्रिकेट इतिहास के सबसे वजनी क्रिकेटर्स में से एक हैं उनका वजह 127 किलोग्राम है. 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हुए मैच में स्लीप में रॉबिन उथप्पा का बेहतरीन कैच पकड़ने के बाद लीवरॉक सुर्खियों में आए थे. लीवरॉक ने बरमूडा खे लिए 32 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 33.03 की औसत से 34 विकेट अपने खाते में डाले. बता दें कि वह बरमूडा में पुलिस और जेलर भी हैं.

# अर्जुन राणातुंगा (Arjuna Ranatunga)

अर्जुन राणातुंगा श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. हालांकि वह फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का वजन 115 किलो था. राणातुंगा की कप्तानी में श्रीलंका 1996 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 12561 रन बनाने के साथ-साथ 95 विकेट भी चटकाए.

# कॉलिन मिलबर्न (Colin Milburn)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के कॉलिन मिलबर्न का वजन 114 किलो था. उन्होंने 1966 में डेब्यू किया और इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मैच में 46.71 की औसत से 654 रन बनाए. हांलिक एक एक्सीडेंट के चलते उनकी एक आंख चली गई थी, जिसके चलते उनका करियर समाप्त हो गया था.

#आज़म खान (Azam Khan)
पाकिस्तानी क्रिकेटर आज़म खान अपने वजन को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले उनका वजन 140 किलोग्राम था. जिन्हे क्रिकेट इतिहास के सबसे मोटे और भारी क्रिकेटर में गिना जाता था. हांलकी, कड़ी मेहनत के बाद वह 30 किलो वजन घटाने में कामयाब रहे. अब उनका वजन 110 किलोग्राम है. आज़म पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे हैं. वह अब तक 3 इंटरनेशनल टी20 खेल चुके हैं.

बाबर ने फिर दिखाई दरियादिली, पाक को गोल्ड मेडल दिलाने वाले वेटलिफ्टर को देंगे 2 मिलियन

पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने पिछले दिनों विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद भारतीय फैंस से भी बाबर आजम को काफी वाहवाही मिली थी. दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान अपने बयान से लगातार फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक बार फिर से बाबर ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होने पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नूह दस्तगीर बट को बतौर इनाम 2 मिलियन देने की घोषणा की है.

नूह दस्तगीर बट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है. इस दौरान उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 405 किग्रा भार उठाकर देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. वहीं नूह दस्तगीर की इस कामयाबी पर बाबर आजम ने उन्हें 2 मिलियन की राशि देने का वादा किया है.

बता दें कि, नूह दस्तगीर बट ने 2018 में गोल्ड कोस्ट में 105+ किग्रा वर्ग में कांस्य पदक भी जीता था. 24 वर्षीय इस वेटलिफ्टर ने 2015, 2016, 2017, और 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं. कॉमनवेल्थ में उनके प्रदर्शन से खुश होकर क्रिकेटर बाबर आजम ने उन्हें 2 मिलियन की इनामी राशि देने का वादा किया है.

वहीं नूह दस्तगीर ने राष्ट्रमंडल खेलों का अपना गोल्ड मेडल अपने पिता को समर्पित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने अपने शुरुआत सालों में बहुत त्याग किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “यह मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों के समर्थन और प्रार्थना के बिना संभव नहीं था. मैं यह गोल्ड मेडल अपने पिता को समर्पित करता हूं, जिन्होंने 12 साल तक काम किया और इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.

उन्होंने आगे कहा, “इस गोल्ड को जीतने के लिए मुझे कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता थी. अपने देश के लिए पदक जीतना हमेशा गर्व का क्षण होता है और सोना कुछ खास होता है.

गोल्ड मेडल से दो कदम दूर टीम इंडिया, बारबडोस को 100 रनों से हराकार सेमीफाइनल में बनाई जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को खेले ग्रुप ए के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बारबडोस की टीम 20 ओवर में केवल 62/8 रन बना सकी. भारतीय टीम की जीत में जेमिमा और रेणुका का अहम योगदान रहा.

रेणुका की शानदार गेंदबाजी
बुद्धवार को टीम इंडिया शानदार लय में नजर आई. बैटर के बाद बॉलर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारत के 162 रनों के जवाब में बारबडोस की टीम केवल 62 रन ही बना सकी. बारबाडोस टीम की सिर्फ दो ही बैटर 10 से ज्यादा रन बना पाईं. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन ही दिए थे. मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने भी एक-एक विकेट लिया था.

जेमिमा-शैफाली की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले भारतीय टीम के लिए जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया. उन्होने 46 गेंदों पर 56 रन बनाए. इसके अलावा शैफाली ने 26 गेंदों पर तेजी से 43 रन बनाए. भारत की शुरूआत काफी खराब रही और पहला विकेट मंधाना के रूप में 5 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. लेकिन इसके बाद जेमिमा और शैफाली ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. आखिर में दीप्ति शर्मा ने 34 रन बनाए.

CWG 2022, Day 6 blog: Tulika wins judo silver; brilliant bronze in squash,  athletics, weightlifting

भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला
टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस ए-ग्रुप का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में 4 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के भी अब 4 अंक हैं. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी. दूसरे मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया था और अब तीसरे मैच में बारबाडोस पर जीत दर्ज की है.

करो या मरो के मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में सफर भी जारी रखा है और पदक की उम्मीद भी बरकरार है. ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. .

T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार, खतरे में पड़ी बाबर की नम्बर 1 की कुर्सी

आईसीसी ने टी20 फार्मेट में ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला है. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर एक शानदार पारी खेलकर सूर्या ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वह रैंकिंग में अब सीधे दूसरा पायदान पा आ गए हैं. वह टॉप 10 की सूची में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.

टी20 रैंकिंग में इस खिलाड़ी का जलवा
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होने 44 गेंदों पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

इससे पहले सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर धमाल मचाया था. उन्होने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में 55 गेंदों पर 117 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

सूर्यकुमार अबतक 22 टी20 मैचों में 5 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. उन्होने 38.12 की औसत से 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा है.

खतरे में बाबर की बादशाहत
सूर्यकुमार टी20 में नम्बर एक बल्लेबाज बनने से थोड़ा पीछे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और साउथ अफ्रीका एडम मॉर्कम को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार (816 रेटिंग) और बाबर आज़म (818 रेटिंग) के बीच बहुत कम फासला बचा है.

टॉप 10 इकलौते भारतीय
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है. विराट कोहली 539 अंकों के साथ 28वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 598 अंकों के साथ 16वें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं ईशान किशन 14वें और केएल राहुल 20वें स्थान पर हैं.

एशिया कप 2022 का कार्यक्रम घोषित, इस दिन खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच

करीब 10 महीने बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर फिर से आमने सामने होंगी. एशिया कप 2022 का कार्यक्रम घोषित हो गया है. इसका आयोजन 27 अगस्त से यूएई में किया जायेगा. पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से करेगी, जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा.

जय शाह ने दी जानकारी
एशिया कप के शेड्यूल की जानकारी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा.’

इस बार 6 टीमों के बीच टक्कर
इस बार एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी, वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी. इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है.

एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-

मैच दिनटीम
127 अगस्तश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
228 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान
330 अगस्तबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
431 अगस्तभारत बनाम क्वालीफायर
51 सितंबरश्रीलंका बनाम बांग्लादेश
62 सितंबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
73 सितंबरबी1 बनाम बी2
84 सितंबरए1 बनाम ए2
96 सितंबरए1 बनाम बी1
107 सितंबरए2 बनाम बी2
118 सितंबरए1 बनाम बी2
129 सितंबरबी1 बनाम ए2
1311 सितंबर फाइनल मैच

 

IND vs WI: दूसरे वनडे में भारत की करारी शिकस्त, ये 3 खिलाड़ी बने हार के गुनहगार

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज ने इस को 5 विकेट से जीता. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. दूसरे टी20 में कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की हार में सबसे बड़े गुनहगार बन गए हैं.

अय्यर ने किया निराश
वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया, तो उनके ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी थी, लेकिन वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 10 रन बनाए. यहां तक कि पहले टी20 मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.

सफेद गेंद पर पंत का बल्ला खामोश
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके हैं. विंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 12 गेंदों में 24 रन बनाए. पंत सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला पाए हैं. वह गलत शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं.

अश्विन ने किया निराश
वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन बहुत ही महंगे साबित हुए. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. विकेट लेना तो दूर वह रन बचाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. अश्विन ने चार ओवर के कोटे में 32 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया. अश्विन ने लंबे समय बाद टीम इंडिया (में वापसी की थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से दिल नहीं जीत पा रहे हैं. ऐसे में अगले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

दुनिया के 4 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने दो देशों की तरफ से शतक लगाए

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच रविवार को खेले गए एकमात्र वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे जिन्होने 75 गेंदों पर 101* की तूफानी पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. चैपमैन दो देशों की तरफ से शतक बनाने वाले विश्व के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. आईये जानते हैं उनसे पहले यह रिकॉर्ड कौन-कौन बना चुका है.
4 such batsmen in the world who scored centuries for two countries- criczebra
मार्क चैपमैन
# मार्क चैपमैन (हांगकांग-न्यूजीलैंड) 27 वर्षीय मार्क चैपमैन ने अपने करियर की शुरूआत 2015 में हांगकांग की तरफ से की थी. उन्होने डेब्यू मैच में ही यूएई के खिलाफ नाबाद 124 रन की आतिशी पारी खेली थी. इसके बाद 2018 में वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बने. रविवार (31 जुलाई) को उन्होने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 75 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
4 such batsmen in the world who scored centuries for two countries- criczebra
इयान मॉर्गन
# इयान मॉर्गन (आयरलैंड-इंग्लैंड) इंग्लैंड के सफलतम कप्तानों में शुमार इयान मॉर्गन ने क्रिकेट करियर का आगाज 2008 में आयरलैंड के लिए किया था. इस दौरान उन्होने अपने पांचवे वनडे मैच में कनाडा के खिलाफ 115 रन की शतकीय पारी खेली. साल 2009 में मॉर्गन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. जहां उन्होने अपने 40वे मैच बांग्लादेश के खिलाफ 110* बनाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. मॉर्गन अब तक इंग्लैंड के लिए 12 वनडे शतक बना चुके हैं.
4 such batsmen in the world who scored centuries for two countries- criczebra
एड जोय
# एड जोय (इंग्लैंड-आयरलैंड) मॉर्गन जहां आयरलैंड क्रिकेट टीम छोड़ इंग्लैंड में आए वहीं एड जोए इंग्लैंड क्रिकेट टीम से आयरलैंड पहुंचे. वह 2006 से 2007 तक इंग्लिश टीम के खेले. जहां करियर के 9वे मैच में उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (109 रन) शतक बनाया. 17 मैच खेलने के बाद जोय 2011 में आयरलैंड चले गए. जहां उन्होने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 134 रन की शतकीय पारी खेलकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.
4 such batsmen in the world who scored centuries for two countries- criczebra
कैपलर वेसलेस
# कैपलर वेसलेस (ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका) कैपलर क्रिकेट इतिहास के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होने यह कारनामा क्रिकेट के दोनो प्रारूपों में किया है. वह 1982 से 1985 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जहां उन्होने 54 वनडे मैच में एक शतक और 24 टेस्ट में 4 शतक बनाए. वहीं 1991 में वह वापस साउथ अफ्रीका आ गए जहां उन्होने 1994 तक 55 वनडे और 24 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होने 2-2 शतक बनाए.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली-हार्दिक को आराम, इस IPL स्‍टार को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में मौका मिला है. इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई है, जो चोट के कारण फरवरी से मैदान से बाहर चल रहे थे.

रोहित-कोहली समेत इन 6 खिलाड़ियों को आराम
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर.