CricZebra

Home Blog Page 2

T20: 100वें T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए एक खास उपलब्धि अपने कर की. वह T20 इंटरनेशनल में 100 मैच पूरे करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के 14वे बल्लेबाज बन गए हैं.

हांलकी, इस मैच में भी विराट कोहली अपनी खोई ही फॉर्म वापस नहीं तलाश पाये. वह 34 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होने 100वे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जरूर कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.

100 मैच को वैसे तो हर बल्लेबाज खास बनाना चाहता है लेकिन ऐसा मौका बहुत कम ही बल्लेबाजों के मिल पाता है. करियर के 100वे T20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. उन्होने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100 मैच खेला था. इस मैच में उन्होने 43 गेंदों पर 85 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

रोहित के अलावा 100वे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं जिन्होने 2020 में भारत के खिलाफ 53 रन बनाए थे. विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 35 रन का स्कोर बनाया है.

T20 क्रिकेट में बाबर- रिज़वान की जोड़ी का तहलका, इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

यहां देखे सभी बल्लेबाजों की लिस्ट-
– रोहित शर्मा 85 (43), बांग्लादेश 2019
– रॉस टेलर 53 (47), भारत 2020
– मार्टिन गुप्टिल 35 (27), बांग्लादेश 2021
– विराट कोहली 35 (34), पाकिस्तान 2022
-पॉल स्टर्लिंग 34 (27), जर्मनी 2022
-मुश्फिकुर रहीम 30 (25), अफगानिस्तान 2022
-केविन ओब्रायन 25 (32), जिम्बाब्वे 2022
-मोहम्मद हफीज़ 13 (11), साउथ अफ्रीका 2021
-शोएब मलिक 13 (16), ऑस्ट्रेलिया 2018
-कीरेन पोलार्ड 3* (3), भारत 2022
-जार्ज डॉकवेल 3 (4), साउथ अफ्रीका 2022
-महमदुल्लाह 3 (7), न्यूजीलैंड 2021
-इयान मॉर्गन DNB
-डेविड मिलर DNB

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

शनिवार (27 अगस्त) से यूएई में एशिया कप का आगाज़ हो गया है. भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 28 अगस्त से करेगी. जहां उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

# अनिल कुंबले
जंबो के नाम से मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुम्बले को भारतीय क्रिकेट टीम का महानतम स्पिनर माना जाता है. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 मुकाबले खेले, जिसमें 54 विकेट लिए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उनकी गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं था.

# वेंकटेश प्रसाद
यह भारत की ओर से खेलने वाले एक मीडियम फास्ट बॉलर थे. वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें इन्होंने पाकिस्‍तान टीम के 43 विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद ने एक वनडे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

# जवागल श्रीनाथ
श्रीनाथ भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व फास्ट बॉलर हैं. श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबले खेले हैं और 54 विकेट लिए है. श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा. श्रीनाथ ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

# कपिल देव
भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं. इन 32 मुकाबलों में कपिल देव ने तेज गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट हासिल किए हैं.

# इरफान पठान
इरफान की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज हमेशा पानी भरते नजर आए हैं. इरफान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होनें 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.37 रन प्रति ओवर रहा.

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है. 1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का यह 16वा सीजन है. इतिहास में यह दूसरी बार टी20 प्रारूप में खेला जायेगा. अब तक इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 6 बार भारत ने जीता है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन हैं. चलिए नजर डालते है ऐसे ही टॉप 5 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों पर.

लसिथ मलिंगा
लिस्ट में पहले पायदान पर भी श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा ने साल 2004 से 2018 के बीच 15 मैच खेले इस दौरान 4.70 की इकॉनमी से 33 विकेट अपने नाम किए थें. श्रीलंका ने 2004 से 2018 के बीच तीन बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया और जिसमें मलिंगा का योगदान काफी अहम रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार चार विकेट और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. साल 1995 से 2010 के बीच मुरलीधरन ने कुल 24 मैच खेले हैं. मुरलीधरन ने 24 मैच में 3.75 की इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.83 का रहा. विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे मुथैया मुरलीधरन ने एक ही मैच में एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

अजंता मेंडिस
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर मशहूर अजंता मेंडिस का नाम भी शामिल है. मेंडिस ने साल 2008 से साल 2014 के बीच श्रीलंका के लिए आठ मैच खेले. इन 8 मैचों में मेंडिस के नाम 26 विकेट दर्ज है. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.98 का रहा था. तो उनका औसत 10.42 का रहा जो बहुत शानदार है. उन्होंने दो बार एक ही मैच में 4 विकेट और दो ही बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

सईद अजमल
पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2008 से 2014 के बीच उन्होंने सिर्फ 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में उनके नाम पर 25 विकेट दर्ज है. एशिया कप में उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.21 की रही है. औसत 19.40 का रहा है जो टूर्नामेंट में सबसे अच्छे प्रदर्शन में से एक है. अजमल ने एक मैच में 26 रन पर 3 विकेट चटकाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान की साल 2012 की जीत में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है.

शाकिब अल हसन
एशिया कप में दुनिया के बेस्ट आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 18 मैचों में 24 विकेट लिए है. साल 2010 से 2018 के बीच शाकिब एशिया कप में टीम का हिस्सा बने और इस दौरान मैच में उनकी इकॉनमी 5.05 की और औसत 30.41 का रहा है. इसके अलावा वह एक मैच में चार विकेट लेना का भी कारनामा कर चुके हैं. इस बार शाकिब अल हसन के नेतृत्व में ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 का आगाज करेंगी.

बेकार गया रज़ा का तूफानी शतक, शुभमन-आवेश के दम पर टीम इंडिया बनी ‘सिकंदर’

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन पर ऑल आउट हो गई.

हांलकी मैच में एक समय ऐसा भी आया जब मैच जिम्बाब्वे की झोली में लगभग आ गया था. 169 रन पर 7 विकेट गवां चुकी जिम्बाब्वे की टीम के ऑलरांउडर सिकंदर रजा ने 115 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया था. हांलकी उनके आउट होते ही जिम्बाब्वे के अरमान धाराशाही हो गए. रजा ने अपनी इस शानदार पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

मैच का संक्षिप्त हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289/8 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए गिल (130) के अलावा ईशान किशन (50) ने भी अच्छी पारी खेली थी. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने पांच विकेट हासिल किए.

स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 33वें ओवर में 145 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, रजा (115) और इवांस (28) ने 103 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को लगभग मैच जिता ही दिया था. लेकिन इसके बाद आवेश खान और ठाकुर ने आखिरी 3 ओवर में मैच का पासा पलते हुए मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. भारत के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

क्रिकेट जगत के नए ‘सिंकदर’ बने रज़ा, जिम्बाब्वे को हारी बाज़ी जिताई, ये विश्व रिकॉर्ड भी बनाया

रजा का 6 मैच में तीसरा शतक

रजा का यह पिछले 6 मैचों में तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 2 बार शतकीय पारी खेली थी. सोमवार को रज़ा ने आउट होने से पहले 94 गेंदों पर 115 रन बनाए. जिसमें उन्होने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रज़ा ने आठवे विकेट से लिए ब्रैड इवेन के साथ मिलकर आठवे विकेट के लिए 104 रन जोड़े.

बने ऐसे पहले बल्लेबाज रजा

सिकंदर रज़ा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वर्ष कैलेंडर में 3 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रज़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नाबाद 135 और 117 रन की पारी खेली थी.

1000 दिन से नहीं लगा पाये शतक, विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 साल पूरे कर लिए, लेकिन इस बीच एक शर्मनाक रिकार्ड इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम जुड़ गया है. दरअसल, विराट कोहली पिछले 1000 दिनों से शतक बनाने में नाकामयाब रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर लगाया था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके विराट 1 हजार दिन लंबे शतकीय सूखे के बाद भी मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. वो सचिन तेंदुलकर(100) और रिकी पॉन्टिंग(71) के बाद सर्वकालिक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर काबिज हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी शतक और जड़ते ही विराट पॉन्टिंग की बराबरी पर आ जाएंगे.

इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने विराट को ट्रोल किया
दरअसल, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग बड़े खिलाड़ियों के करियर में भी खराब दौर आए, उतार-चढ़ाव का दौर आता जाता रहा, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ जब ये खिलाड़ी 1 हजार दिनों तक शतक बनाने में नाकामयाब रहे. गौरतलब है कि 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.

इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लगातार रिकार्ड्स की झड़ी लगाते रहे, लेकिन पिछले तकरीबन 3 सालों से बल्ला खामोश है. वहीं, इस बीच इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय फैंस ने बार्मी आर्मी को करारा जवाब दिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आंकड़े पेश कर जमकर लताड़ लगाई.

अगले 5 साल में 141 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 31 साल बाद इस टीम से खेलेगी 5 टेस्ट की सीरीज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है. इस दौरान कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इस बीच टीम इंडिया इन 5 सालों में 141 द्विपक्षीय मैच खेलेगी. जिसमें 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल है.

अगले पांच साल में ICC की दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, ICC टूर्नामेंट और बाइलैटरल और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत को जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले के तय कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा. भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे खेलेगी.

अब्बा इंजीनियर बनाना चाहते थे और बेटे को था क्रिकेट से प्यार, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा मेवात का ‘फरहान कुरैशी’

भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुना गया था, लेकिन कंधे की चोट के चलते वह सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. शाहबाज अहमद उनकी जगह टीम में शामिल कर लिए गए हैं. इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान सुंदर के कंधे में चोट आई थी.

शहबाज अहमद टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं. इस बात की जानकारी पिता को भी नहीं थी, लेकिन जब एक वेब पोर्टल ने जानकारी लेने के लिए शहबाज अहमद के पिता से संपर्क किया तो पिता ने कहा कि इस बात की जानकारी तो मुझे खुद आपसे ही मिल रही है, पिता ने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उसकी 10 साल की मेहनत है, उसकी मेहनत पर अल्लाह की नूर बरसे.

3 इडियट्स के फरहान कुरैशी जैसी शाहबाज़ की कहानी
हरियाणा के मेवात में पैदा हुए शाहबाज की क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी कहानी जानकर फिल्म 3 इडियट्स के फरहान कुरैशी की याद आ जाती है. शाहबाज़ के अब्बा चाहते थे कि वह इंजीनियर बने लेकिन उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में थी. लिहाज़ा उन्होने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपने दिल की सुनी और क्रिकेट पर फोकस किया.

घर वाले चाहते थे इंजीनियर बने शाहबाज़
शाहबाज की इस पारी के बाद आज उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है. वैसै कभी मेवात के सिकरावा गांव में पैदा हुए शाहबाज के पैरेंट्स उन्हे इंजीनियर बनाना चाहते थे. हांलकी, उनका रूझान हमेशा क्रिकेट की तरफ ही रहा. लिहाजा इंजीनियरिंग की डिग्री पूरा करने में ही उन्हे 11 साल का वक्त लग गया. पिता अहमद जान पलवल में SDM के रीडर हैं. साल 2011 में उन्होने शाहबाज का दाखिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कराया ताकि वह इंजीनियर बन सके. लेकिन 3 साल की उनकी डिग्री 2022 में पूरी हुई. उन्होने इसी वर्ष अपना एक आखिरी पेपर देकर इसे पूरा किया.

आईपीएल में किया था चौंकाने वाला प्रदर्शन
शाहबाज 2020 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य हैं। घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत और आईपीएल में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई है. 27 वर्षीय शाहबाज अहमद एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. लिस्ट-ए में शाहबाज का बल्लेबाजी औसत 47.28 का है, जबकि उनकी गेंदबाजी का औसत 39.20 है. आईपीएल खेलने के बाद से बतौर बल्लेबाज शाहबाज ने सुधार दिखाया है.

शाहबाज ने आईपीएल में 29 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 18.6 की औसत और 118.72 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में शाहबाज ने 13 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 8.58 का है. वहीं, सात रन देकर तीन विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है.

आईपीएल 2022 में शाहबाज ने एक अहम पारी खेलकर अपना नाम चमकाया था. शाहबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस साल पांच अप्रैल को आरसीबी को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 26 गेंद पर 45 रन बनाए. इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का रहा था.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन भारतीय खिलाड़ियों ने फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ आज पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही है. आज से 75 बरस पहले हमारे देश को अंग्रेजी हुकुमत से आज़ादी मिली थी. इसी आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभर में लोग मना रहे है. इस मौके पर तमाम देशवासी अपने घरों में तिरंगा फरहराकर जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर ने भी जश्न का इज़हार किया है. उन्होने अपने घरों में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. कई स्टार खिलाडियों इन पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

सचिन ने लहराया तिरंगा
भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने तिरंगा फहराकर सभी का दिल जीत लिया. सचिन की विस्फोटक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमेशा रहा है मेरे दिल में तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा. दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा. जय हिंद’

हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाथ में तिरंगा में पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे सभी भारतीय साथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’ हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी की है.

 

मोहम्मद कैफ ने फहराया तिरंगा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा फहराकर जश्न मनाया. उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी तस्वीर साझा की है.

मिताली राज ने किया सलाम
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी मिताली राज ने भी अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारा झंडा हमारा गौरव है. ऊंचा उड़ता तिरंगा एक ऐसा नजारा है जो हर भारतीय के दिल को खुशी से भर देता है. आज अपने आवास पर तिरंगा फहराया.’

वॉर्नर ने भी दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी भारतीय फिल्मों के गाने बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय फैंस को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘भारत में हमारे सभी परिवार और दोस्तों को हम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

दुनिया के ऐसे 6 बल्लेबाज जिन्होने एक ओवर में 36 से ज्यादा रन बनाए

इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ अब तक 3 बार बल्लेबाजों ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे हैं. इनमें हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और कीरेन पोलार्ड शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते है क्रिकेट के इतिहास में 6 बार ऐसा कारनामा भी हो चुका है जब बल्लेबाजो ने ओवर में 36 रन से भी ज्यादा बटोरे हो. कमाल की बात यह है की इस कारनामे को करने वाले कई बल्लेबाज इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं.

6. रविन्द्र जडेजा, 37 रन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ पांच छक्कों की बदौलत 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से बॉलर के खाते में 37 रन गए.

5. क्रिस गेल, 37 रन
यूनिवर्सल बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने यह कारनाम 2011 में किया था. ​क्रिस गेल ने आईपीएल के एक मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ एक ओवर में 37 रन ठोके थे. इस ओवर में 36 रन उनके बल्ले निकले थे जबकि एक रन अतिरिक्त के रूप मिला था. क्रिस गेल ने कोच्चि के गेंदबाज पी परमेश्वरम के ओवर में चार छक्के और तीन चौके जमाए थे.

4. स्कॉट स्टाइरिस, 38 रन
न्यूजीलैण्ड के स्कॉट स्टाइरिश ने यह कारनामा साल 2012 में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम के खिलाफ किया था. उन्होने ग्लूस्टरशायर के जेम्स फुलर के एक ओवर में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 38 रन बटोरे थे. फुलर ने इस ओवर में दो नो बॉल फेंकी थी जिसमें से एक बाई के रूप में बाउंड्री के बाहर चली गई.

3. एंड्रयू फ्लिनटाफ, 38 रन
इंग्लैण्ड के दिग्गज ऑलरांउडर एड्रयू फ्लिनटॉन लम्बी लम्बी हिट लगाने में माहिर रहें है. उन्होने कई बार गेंदबाजो की बखिया उधेड़ी है. ऐसा कुछ उन्होने किया था 1998 में जब उन्होने एक ही ओवर में 38 रन कूट डाले थे. फ्लिनटॉन ने यह कारनामा सरे की टीम की तरफ से खेलते हुए लैंकशायर के गेंदबाज एलेक्स ट्यूडर के ओवर में किया था. इस ओवर में फ्लिनटॉफ ने चार चौके और तीन छक्को की मद्द से 38 रन ठाके थे. एलेक्स ने इस ओवर में दो गेंदे नो बॉल फेंकी थी.

2. हार्दिक पांड्या, 39 रन
भारत के हरफनमौला ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने यह कारनामा किया था सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान. उन्होने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के गेंदबाज आकाश सूडान के ओवर में 39 रन बटोरे थे. पांड्या ने इस ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया था. एक गेंद नो बॉल रही थी और 4 रन बाई के रूप में प्राप्त हुए थे.

1. एल्टन चिगुम्बरा, 39 रन
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान एल्टन चिगंबरा 2013 में ढाकां में खेले गये एक मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था. चिगुम्बरा ने इस मैच में अबहानी लिमिटेड के खिलाफ खेलते हुए गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू के ओवर में 39 रन ठोके थे. उन्होने इस ओवर में 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे. बाकी 2 रन नोबॉल, और 1 रन व्हाइट के रूप में मिला था.

क्रिकेट जगत के नए ‘सिंकदर’ बने रज़ा, जिम्बाब्वे को हारी बाज़ी जिताई, ये विश्व रिकॉर्ड भी बनाया

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच कल (10 अगस्त) को हरारे में खेला गया. इसमें मेजबान जिम्बाब्वे को 105 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हांलकी, इसके बावजूद जिम्बाब्वे ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में जिम्बाब्वे के हीरो रहे सिंकदर रज़ा. जिन्होने बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रर्दशन किया.

जिम्बाब्वे के पहले मुस्लिम कप्तान
पाकिस्तान के सियाल कोट में पैदा हुए रज़ा जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास में पहले मुस्लिम कप्तान बन गए हैं. बुद्धवार को खेले गए मैच में वह बतौर कप्तान मैदान पर उतरे. जिसके साथ ही उन्होने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 1983 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. बीते 39 सालों में टीम को 23 कप्तान मिले हैं.
बने पहले ऐसे कप्तान

सिंकदर रजा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रज़ा ने इस सीरीज़ में 2 शतकों की मदद से 252 रन बनाए. वहीं उन्होने 5 विकेट हासिल किए. वह एक सीरीज़ में 5 विकेट और 250 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.

शानदार फॉर्म में हैं सिंकदर रजा
ऑलरांउडर सिंकदर रजा आखिरी मैच में भले ही शून्य पर आउट हो गए हैं लेकिन इस सीरीज में उन्होने दमदार खेल दिखाया है. रजा ने वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 2-1 जीत हासिलक की.

रज़ा शुरूआती दो मैचों 135*और 117* रन की पारी समेत बिना आउट हुए 252 रना चुके हैं. वहीं उन्होने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होने टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे. उन्होने पहले टी20 में 65* और दूसरे में 62 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई थी.

पिछली कुछ पारीयों में रज़ा का प्रदर्शन
सिंकदर रजा ने टी20 की पिछली 8 पारीयों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्कोर कुछ इस तरह रहा है. 0, 62, 65* , 19, 22, 82* ,18, 17 इसके अलावा वनडे की पिछली सात पारीयों में उनका स्कोर कुछ इस तरहा रहा है 117*, 135*, 38, 40, 67, 1, 58 का रहा है.

रज़ा का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा हुए 36 वर्षीय सिंकदर ने 2013 में डेब्यू किया. वह अब तक 17 टेस्ट, 116 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने क्रमसः 1187, 3483 और 1040 रन बनाए हैं. उन्होने टेस्ट में 34, वनडे में 67 और टी20 में 28 विकेट लिए हैं. तीनो प्रारूपो में 6 शतक और 33 अर्धशतक बना चुके हैं.